रेखा की जिंदगी के 3 रहस्‍य, जो हैं आज भी अनसुलझे

बॉलीवुड की सदाबहार ब्‍यूटी कही जाने वाली रेखा के जीवन के ऐसे रहस्‍य, जो अब तक है अनसुलझे। आप भी जानें। 

interesting and  unsolved  mysteries life of rekha actress

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपनी एवरग्रीन ब्‍यूटी के लिए फेमस वेटरेन एक्‍ट्रेस रेखा ने सिल्वर स्क्रीन पर कई भूमिकाएं निभाई हैं। स्‍क्रीन पर उनकी एक्टिंग जितनी सुलझी हुई लगती है, असल जीवन में उनका व्यक्तित्व उतना ही उलझा हुआ है। खासतौर पर जब बात रेखा की लव लाइफ से जुड़ी हो तो कई सारे अनसुलझे रहस्‍य सामने आ खड़े होते हैं। आज हम रेखा के जीवन से जुड़े उन रहस्‍यों पर बात करेंगे, जिन पर बाते तो खूब की गईं मगर वह कभी सुलझ नहीं पाए।

interesting and  unsolved  mysteries life of rekha

विनोद मेहरा से शादी

रेखा और एक्‍टर विनोद मेहरा के रिश्‍तों को लेकर इंडियन सिनेमा के इतिहास में बहुत सारी बातें दर्ज हैं। कभी विनोद मेहरा को रेखा का पहला प्‍यार बताया गया तो कभी पहला पति। हालांकि, रेखा ने सिमी गरेवाल के फेमस टॉक शो 'Rendezvous' में इन सभी बातों को झूठा बताया था। मगर फेमस पत्रकार यासिर उस्‍मान की किताब 'रेखा: एन अनटोल्‍ड स्‍टोरी' में रेखा और विनोद मेहरा की शादी का जिक्र मिलता है।

यासिर उस्‍मान ने अपनी किताब में लिखा है, 'रेखा ने विनोद मेहरा से शादी की थी। यह दोनों की पहली शादी थी मगर दोनों ने ही इस शादी का जिक्र कभी नहीं किया। दोनों ने कोलकाता में शादी की थी। शादी के बाद जब विनोद अपनी नई नवेली दुल्‍हन रेखा को लेकर घर पहुंचे तो विनोद की मां कमला मेहरा ने रेखा को बहू मानने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, रेखा जब उनके पैर छूने के लिए झुकीं तो कमला मेहरा ने उन्‍हें धक्‍का दे दिया था।'

इसे जरूर पढ़ें: Throwback: रेखा को जबरदस्‍ती बनाया गया था एक्‍ट्रेस, न चाहते हुए भी करनी पड़ी थी एक्टिंग

interesting and  unsolved  mysteries life of rekha bollywood actress

अमिताभ बच्‍चन के नाम का सिंदूर

रेखा को ऑन स्‍क्रीन सिंदूर लगाए तो आपने कई बार देखा होगा। मगर रेखा ऑफ स्‍क्रीन भी अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं। रेखा ऐसा क्‍यों करती हैं? इस बारे में जब भी उनसे पूछा गया, तब उन्‍होंने यही कहा कि उन्‍हें सिंदूर लगाना अच्‍छा लगता है। मगर 22 जनवरी 1980 में हुई ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में जब पहली बार रेखा अपनी मांग में सिंदूर भर कर पहूंची थीं, तब पूरी इंडस्‍ट्री में तहलका मच गया था। उस दौरान रेखा और महानायक अमिताभ बच्‍चन (अमिताभ बच्‍चन और रेखा की तस्‍वीरें देखें) के बीच चल रहे अफेयर के चर्चे जोरों पर थे। उस वक्‍त सभी को लगा था कि रेखा अपनी मांग में अमिताभ के नाम का सिंदूर भरकर आई हैं। मगर सिमी गरेवाल ने अपने टॉक शो 'Rendezvous' में रेखा से अमिताभ बच्‍चन को लेकर सवाल पूछे तो रेखा ने कहा, 'पूरी दुनिया अमिताभ जी की फैन है। अगर मैं भी उनकी फैन हूं तो यह इतनी बड़ी बात क्‍यों बन जाती है।'

interesting and  unsolved  mysteries rekha life

सेक्रेटरी फरजाना के साथ रिश्‍ते

अवॉर्ड फंक्‍शन हो या फिर कोई दूसरा अवसर, रेखा के साथ एक शख्स को हमेशा उनकी परछाई की तरह चिपका पाया जाता है। हमेशा व्‍हाइट और ब्‍लैक शर्ट पैंट या कोट-पैंट में दिखने वाला यह शख्‍स एक महिला है। इस महिला का नाम फरजाना है। फरजाना रेखा की सेक्रेटरी है। फरजाना और रेखा 32 सालों से एक दूसरे के साथ हैं। दोनों की रिलेशनशिप को लेकर मीडिया में कई सारी बातें सुनने को मिलती हैं। फेमस जर्नलिस्ट मोहनदीप ने अपनी किताब ‘Eurekha’ में फरजाना के बारे में काफी कुछ लिखा है, ' पहले फरजाना रेखा की हेयर स्‍टाइलिस्‍ट थीं। मगर रेखा धीरे-धीरे फरजाना पर इतना भरोसा करने लगी कि उन्‍होंने फरजाना को अपना पर्सनल सेक्रेटरी बना लिया।'

इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्‍चन को 'पति' मान बैठी थीं रेखा, जया को कहती थीं 'दीदी भाई'

आज रेखा के सबसे करीब अगर कोई है तो वह फरजाना ही हैं। मोहनदीप ने अपनी किताब ‘Eurekha’ में इस बात का भी दावा किया है कि रेखा के बेडरूम में कोई नहीं जा सकता है। केवल बेहद खास लोगों को ही रेखा अपने कमरे में आने देती हैं। इन खास लोगों में से एक फरजाना भी हैं। इतना ही नहीं, किताब में यह भी लिखा है, 'रेखा के कपड़ों को सेलेक्‍ट करने से लेकर फोन पर रेखा को किससे बात करनी है और किससे नहीं यह भी फरजाना ही तय करती हैं।'(अक्षय कुमार के साथ थी रेखा की नजदीकियां)

रेखा की जिंदगी से जुड़े ये 3 रहस्‍य आज भी अनसुलझे ही हैं। हालांकि, इन पर कई तरह की बातें की गई हैं, मगर रेखा ने खुल कर कभी कुछ भी नहीं बोला। एंटरटेनमेंट से जुड़ी और भी रोचक बातों को जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।

Recommended Video

Image Credit:guyana.hoop.la, santabanta,youtube/bollywood express
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP