कंघी, बेलन और हेयर ई रेजर तक, वुलेन कपड़ों से रोएं हटाने के लिए ये ट्रिक क्या सच में करते हैं काम... जानें यहां

सर्दी के कपड़ों पर रोएं आना आम बात है। लेकिन अगर यह किसी महंगे या नए कपड़े पर आ जाए, तो उसे खराब कर देता है। अब ऐसे में इन्हें हटाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, जिसके कई उदाहरण आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं।
viral hacks to remove lint from woolen clothes

Lint Removal Hacks:वुलन कपड़े सर्दी के मौसम में बेहद ही आरामदायक होते हैं। लेकिन इन कपड़ों में अक्सर रोएं की समस्या सामने आती है,जो कपड़े की शोभा को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। अब ऐसे में कई बार महिलाएं इन रोएं को हटाने के लिए इंटरनेट पर वायरल हो रहे घरेलू नुस्खों को अपनाती हैं। लेकिन क्या सच में काम करते हैं यह सवाल हम सभी के मन में उठता है। ये हैक्स जितने सरल और आसान दिखते हैं वास्तव में वह उतने सरल नहीं होते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर वुलेन कपड़ों से रोएं हटाने के तमाम वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें कोई बेलन तो कोई कंघी का इस्तेमाल कर रहा है। अगर आप भी वायरल हो रही इन ट्रिक्स की मदद से रोएं हटाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इन हैक्स की रियलिटी चेक के बारे में बताने जा रहे हैं, कि सच में ये हैक काम करते हैं या नहीं।

कंघी (Comb Viral Hack)

How to Remove Woolen Lint

सोशल मीडिया पर कंघी से रोएं हटाने वाला आपने कभी न कभी तो देखा ही होगा। वुलन कपड़ों में निकले लिंट को हटाने के लिए एक महीन दांत वाली कंघी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद कंघी को कपड़े पर हल्के हाथ से आगे की ओर बढ़ाते हुए रोएं हटा सकते हैं। इस प्रोसेस के बाद सवाल यह आता है क्या यह हैक सच में काम करता है।

यह तरीका काम करता है। लेकिन इसका असर लिमिटेड होता है। बता दे कंघी से रोएं निकालने में थोड़ा वक्त लगता है और अगर कपड़ा बहुत अधिक पिलिंग वाला हो तो यह तरीका आपको निराश कर सकता है।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं डस्टबिन में पॉलिथीन लगाने का यह स्टाइल, यहां जानें वायरल हैक

बेलन (Rolling Pin Viral Trick)

इन दिनों सोशल मीडिया पर टेप और बेलन से जुड़ा हैक तेजी से वायरल हो रहा है। इस हैक में महिला बेलन के ऊपर सेलो टेप को उल्टा लपेट कर उसे वुलेन कपड़े पर चलाती है, जिसमें सारे लिंट चिपककर बाहर आ जाते हैं। लेकिन इस हैक को जब हमने चेक किया तो यह कुछ खास नहीं था। इसमें केवल कुछ रोएं निकलकर बाहर आएं। अगर आप इस हैक को ट्राई करते हैं, तो यह बेहद ही टाइम टेकिंग और अनयूजफुल हैक साबित हो सकता है।

हेयर रेजर (Hair Razor)

Rolling Pin Lint Removal Hack

इसके अलावा इंटरनेट पर कपड़े पर लगे रोएं को हटाने के लिए लोगों ने खूब हेयर ई-रेजर का इस्तेमाल किया। इस हैक को देख जब हमने इसे ट्राई किया तो बेहद ही रिस्की और अनयूजफुल नजर आया। अगर आप अपने किसी महंगे कपड़े पर इस हैक को ट्राई कर रही हैं, तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित होने वाला है। रेजर से कपड़े की परत को हल्के से ट्रिम किया जाता है। लेकिन अगर ज्यादा दबाव डाला तो कपड़ा कट भी सकता है।

इसे भी पढ़ें-Viral Hack: एक मिनट में आटा लगाने की ये निंजा टैकनिक जान गए तो नहीं बिताना पड़ेगा किचन में घंटों का समय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP