Viral Hack: किचन और घर में होने वाले कचरे को रखने के लिए हम सभी कूड़ेदान का इस्तेमाल करते हैं। अब ऐसे में जब हम डायरेक्ट इसमें कूड़ा डालते हैं, तो कई बार प्लास्टिक डस्टबिन पर ऐसे स्टेन लग जाते हैं, जिसे साफ करना मुश्किल होता है। इस समस्या से बचने के लिए आमतौर पर लोग डस्टबिन को पॉलिथीन से कवर करते हैं। लेकिन जब डस्टबिन में पॉलीथीन लगाते हैं, तो इसके फिसलने, फिट न होने और टेढ़ा होने की समस्या सामने आती है, जिसे परेशान होकर लोग इसे जस का तस छोड़ देते हैं।
अगर आपको कूड़ेदान में पॉलिथीन लगाने में दिक्कत आती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको पॉलीथीन पहनाने का एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप पॉलिथीन बैग को डस्टबिन के अंदर आसानी से न केवल लगा सकती हैं बल्कि वह अच्छे से फिट भी हो जाएगा।
डस्टबिन में पॉलिथीन लगाने का आसान तरीका
आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे नए-नए हैक्स और टिप्स वायरल होते रहते हैं, जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने में मददगार होते हैं। ऐसा ही एक वायरल वीडियो हमने देखा, जिसमें एक लेडी कूड़ेदान को पॉलीथिन पहनने का तरीका बता रही थी। यह एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप न केवल अपने डस्टबिन को आसानी से पॉलीथिन पहना सकती हैं बल्कि इस साफ भी रख सकती हैं। इसे अपनाकर आप किचन, घर, दफ्तर को साफ रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बिना ट्राइपॉड के इस जुगाड़ से बनाए 360 डिग्री वाली Dance Reel
कैसे पहनाएडस्टबिन को पॉलीथिन?
View this post on Instagram
आमतौर पर डस्टबिन में पॉलिथीन लगाने के लिए इसे सीधा ऊपर की ओर से डायरेक्ट कूड़ेदान वाली बास्केट में लगा देते हैं। इसे लगाने के लिए हम डस्टबिन के ऊपरी हिस्से पर पॉलिथीन को फंसाकर उसके अंदर की लगाते हैं। इसे लगाते वक्त पॉलीथीन इधर-उधर फिसलती रहती है, जिसकी वजह से इसे लगाने थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन आपको बता दें आप अगर पॉलीथीन को उल्टा करके यानी पॉलीथीन आखिरी सिरे को ऊपर और खुले हुए हिस्से को नीचे की ओर करके डस्टबिन में फंसाएं। इस तरह से आप कुछ सेकंड में अच्छे से डस्टबिन बास्केट में पॉलीथीन को सेट कर पाएंगी। इस हैक को आजमाकर आप न सिर्फ अपने घर को साफ-सुथरा रख सकते हैं, बल्कि अपना समय बचा सकती हैं। नीचे देंखे वीडियो-
इसे भी पढ़ें-Viral Video: महिला ने कैंसल की राइड तो ऑटो वाले ने जड़ा थप्पड़, कहा चप्पल से मारूंगा और तेरे साथ......
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Personal Image
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों