बिना ट्राइपॉड के इस जुगाड़ से बनाए 360 डिग्री वाली Dance Reel

अगर आपसे कहा जाए कि आप बिना स्टैंड या ट्राइपॉड के वीडियो बनाकर दिखाओ, तो यह कर पाना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है। लेकिन यह जानकर हैरानी होगी कि आप बिना किसी सपोर्ट के रील बना सकती है। 

 
easy and simple jugaad for making reel video
सोशल मीडिया के जमाने में बिना रील बनाए भला कोई रह सकता है। अधिकतर लोग इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर मशहूर होने के लिए वीडियो क्रिएट करते हैं। इसे बनाने के लिए कैमरा से लेकर ट्राइपॉड आदि की जरूरत पड़ती है। बिना इस सामानों के रील पाना काफी मुश्किल है। अगर बात 360 डिग्री वाले डांस वीडियो की हो तो वह बिना राउंड ट्राइपॉड के संभव ही नहीं है। हम सभी ने अक्सर लोगों को शादी, प्रदर्शनी, पब्लिक प्लेस पर लगे 360 डिग्री वाले स्टिक पर बनाते हुए देखा है। लेकिन आपको बता दें कि आप किसी सपोर्ट के इसे बना सकती हैं।

मशहूर होने के लिए लोग अपनाते हैं अनोखा जुगाड़

how to make reel video without tripod stand

आज के समय ट्रेंडिंग टॉपिक्स और कंटेंट पर वीडियो बनाने का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिलता है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण लोगों के बीच मशहूर होना है। हालांकि इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास अपडेट सिस्टम होने चाहिए। कई बार लोग खुद की वीडियो शूट करने के लिए ऐसा आइडिया खोज निकालते हैं कि उनका वह जुगाड़ उनके फेमस होने की वजह बन जाता है।

इस तरह से बना सकते हैं 360 डिग्री वीडियो

how to make dance reel video without tripod

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जिसे देख बाकी लोग भी वही तरीका अपनाते हैं। वैसे इस बात में कोई शक नहीं कि भारत में जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी है। इस बात का उदाहरण इंस्टाग्राम पर मशहूर होते हुए वीडियो है। अगर आप 360 डिग्री का डांस वीडियो बनाना चाहती है। लेकिन ट्राइपॉड न होने के कारण पीछे हट जाती है, तो चलिए बताते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।

  • वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक मजबूत और हल्की स्टिक होनी चाहिए जिसमें फोन आसानी से फंस जाए।
  • इसके बाद इस स्टिक पर फोन को टेप की मदद से चिपका कर अच्छे से फसाएं।
  • अब फैन को 1 नंबर पर लगाकर रोकें। अब इस स्टिक को फैन की पंखुड़ी पर लगाकर अच्छे से चिपकाएं।
  • इसके बाद आप फोन को लगाकर 360 डिग्री घूमने वाली वीडियो बना सकती हैं।

ध्यान रखें ये बातें

वीडियो बनाने और फोन को स्टिक पर फंसाते वक्त उसे अच्छे से सिक्योर करें। इसके साथ यह कंफर्म कर लीजिए कि फोन गिरने या चोट लगने जैसी दिक्कत तो नहीं होगी। इसके साथ यह भी निश्चित करें कि फैन की स्पीड 1 नंबर पर कितनी स्लो है।

इसे भी पढ़ें- 1000 हजार रुपये से कम में घर पर तैयार करें बाजार जैसा दिखने वाला कूलर


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik, Viral Video X (ayushkumar)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP