पिछले कुछ दिनों से गर्मी काफी बढ़ गई है। बढ़ते तापमान को देखते हुई मौसम विभाग द्वारा कई जगहों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले। हीटवेव ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। इससे बचने के लिए लोग पूरा-पूरा दिन कूलर और पंखे एसी के सामने बैठना पसंद करते हैं। इन दिनों बाजार में बिकने वाले कूलर का रेट आसामान छू रहे हैं। ऐसे में इसे खरीद पाना हर किसी के मुमकिन नहीं है। लेकिन आपको बता दें, कि आप कम पैसे में घर पर इसे तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
घर पर ऐसे तैयार करें कूलर
बढ़ते तापमान के कारण पंखे के नीचे बैठने पर भी गर्म हवा निकल रही है। इससे राहत पाने के लिए घर पर कूलर का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके घर पर कूलर नहीं है। बता दें, कि आप इसे 1000 रुपये में घर पर तैयार कर सकते हैं।
कूलर बनाने के लिए जरूरी सामान
- खाली ड्रम
- तार
- पानी वाली पाइप
- कूलर घास या पाइरा
- स्विच
- पानी वाली छोटी मोटर
- जाली
- चाकू
- पेचकस
- कील
इसे भी पढ़ें- कूलर दे रहा है गर्म हवा? टंकी में पानी भरने के अलावा अपनाएं ये मजेदार टिप्स
कूलर बनाने का तरीका
View this post on Instagram
कूलर बनाने के लिए आप अपने हिसाब से छोटा या बड़ा ड्रम, पाइप और पंखा खरीद सकता है। ये आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा आप घर में मौजूद स्टैंड वाले पंखे का भी पंखा इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपके घर पर नीले रंग का वाटर ड्रम नहीं है तो आप इसे कंटेनर वाले दुकान पर जाकर ले सकते हैं।
- इसके बाद ड्रम के आगे वाले हिस्से को पंखे के हिसाब से काट कर हटा दें। इसके लिए पंखे को ड्रम का ढक्कन खोल कर उसके अंदर फंसा कर चेक करें।
- इसके बाद पीछे के हिस्से को स्केच पेन से नापकर कटर मशीन या चाकू को गर्म कर चौकोर हिस्से में काट लें।
- अगर आपके पास कूलर घास नहीं है तो आप पायरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद जाली में पायरा को फसाकर कैंची की मदद से काट लें।
- अब प्लास्टिक फैन, पानी की मोटर, घास आदि को लगाकर फिट करें। इसके बाद आप इसमें पानी भरकर ठंडी हवा ले सकते हैं।
ध्यान रखें कि पंखा ड्रम के आराम से अंदर और बाहर हो जाए उसे ही लें। इसके अलावा बिजली का कनेक्शन ध्यान से करें। साथ ही जहां पर आपने तार जोड़ा है वहां पर बिजली वाला टेप को अच्छे से लपेटे।
इसे भी पढ़ें- कूलर वाटर टैंक से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के अपनाएं ये ट्रिक्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों