कूलर वाटर टैंक से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के अपनाएं ये ट्रिक्स

कूलर से आने बदबू को दूर करने के लिए आप नींबू और पुदीना का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

cooler smell problem solution easy hack

Lemon Mint Hacks Remove Cooler Smell: गर्मी का मौसम आते ही घरों में कूलर,एसी का इस्तेमाल होना शुरू हो जाता है। कूलर का इस्तेमाल करते हुए आपने कई बार नोटिस किया होगा कि कूलर चलाने पर अजीब सी स्मेल आने लगती है। बदबू इतनी ज्यादा होती है इसे बर्दाश्त कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा लगता है कि हम घर पर नहीं बल्कि मछली बाजार में खड़े हैं। सबसे ज्यादा गंदा तब लगता है जब घर में अचानक कोई मेहमान या दोस्त आ जाएं। कूलर वाटर टैंक में मौजूद पानी बदलने के बाद भी यह स्थिति जस का तस बनी रहती है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कूलर में आने वाली मछली वाली बदबू से निजात पा सकती हैं।

कूलर का इस्तेमाल करने से पहले करें अच्छे सफाई

cooler cleaning tips

गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले हम सभी कूलर को निकालकर उसकी घास और पंखे की साफ-सफाई कर देते हैं। लेकिन वाटर टैंक की क्लीनिंग करने को थोड़ा इग्नोर कर देते हैं। आज जब भी टंकी की सफाई करें तो उसमें डिटर्जेंट डालकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़ते हुए साफ करें। कई बार लगातार इस्तेमाल हो रहे है पुराने कूलर में समय के साथ गंदगी बढ़ती चली जाती है। जब दोबारा से हम कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो पानी की वजह से वह फूल कर हवा में घुलने लगती हैं।

कूलर में लगे घास की करें सफाई

कूलर में लगी घास को हर सीजन चेंज करें। ऐसा करने से आप कूलर से आने वाली बदबू से बच सकती हैं। इसके अलावा कूलर में मौजूद जाली को समय समय पर साफ करते रहें। महीने में दो बार कूलर की सफाई जरूर करें।

रोजाना पानी करें चेंज

daily change cooler water

कूलर में हर रोजाना एक से दो बार पानी भरने का काम करते हैं। ऐसे में अक्सर हम यह करते हैं कि उसी पानी में दोबारा से पाइप लगाकर टंकी फुल कर देते हैं। अगर आप इस तरह से पानी भरते हैं तो आपको बता दें कि हर दूसरे दिन पूरा पानी निकाल टंकी साफ करके पानी भरें। ऐसा करने से कूलर आने वाली बदबू और चिपचिपाहट से निजात पा सकती हैं।

नींबू और पुदीना से बनाएं होममेड स्प्रे

कई बार बड़े कूलर लगे होने के कारण उन्हे हर दूसरे दिन साफ कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में आप कूलर को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें। कूलर से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए नींबू और पुदीने का स्प्रे तैयार करें।

स्प्रे तैयार करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले पुदीने के पीस कर उसका रस निकालें।
  • अब इस लिक्विड को छानकर दूसरे कंटेनर में रखें।
  • लिक्विड में नींबू का रस मिलाते हुए घोल तैयार करें।
  • घोल को स्प्रे बॉटल में भरकर कूलर में स्प्रे करें।
  • आप चाहे तो केवल नींबू के रस को पानी में मिक्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-विंडो कूलर फैन की स्पीड बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये अमेजिंग हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP