How To Increase Cooler Fan Speed: एक मिडिल क्लास परिवार के लिए घर में AC लगाना आसान नहीं होता है, क्योंकि मेंटेनेंस में भी अधिक खर्च और अधिक बिजली बिल भी आने का डर रहता है। ऐसे में मिडिल क्लास के लोग सीलिंग फैन या फिर कूलर पर अधिक निर्भर रहते हैं।
गर्मी के मौसम मिडिल क्लास के लोग आयरन विंडो कूलर का इस्तेमाल बहुत करते हैं, लेकिन कुछ समय बाद कूलर के अंदर मौजूद फैन की स्पीड भी कम होने लगती है, जिसकी वजह से हवा तेज नहीं आती है।
ऐसे में घर की खिड़की में लगे आयरन विंडो कूलर फैन की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो फिर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से स्पीड को बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर क्यों कूलर फैन की स्पीड क्यों कम हो जाती है? दरअसल, जब कूलर चलता है तो पानी और धूल के मिश्रण की वजह से पंखे की ब्लेड के किनरे-किनरे गंदगी की एक मोटी परत जम जाती है।
जब गंदगी की मोटी परत पंखे की ब्लेड पर जम जाती है तो कूलर का पंखा भारी यानी स्लो चलने लगता है। स्लो चलने की वजह से कूलर से तेज हवा नहीं आती है, जिसकी वजह से फैन की स्पीड भी कम हो जाती है। (एग्जॉस्ट फैन साफ करने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें:Baisakhi Wishes & Quotes In Hindi: बैसाखी के पावन पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
इसे भी पढ़ें:बालकनी से लेकर लिंविंग रूम तक की सफाई करने के कुछ आसान टिप्स
यह कहा जाता है कि आयरन विंडो कूलर फैन की स्पीड कम होने की वजह उसमें लगा कंडेनसर भी हो सकता है। बार-बार पानी पड़ने की वजह से कई बार कंडेनसर खराब हो जाता है, जिकसी वजह से फैन की स्पीड भी कम हो जाती है। ऐसे में कूलर के कंडेनसर को चेक करते रहना भी बहुत जरूरी है। इसके अलावा समय-समय पर कंडेनसर की सफाई भी करते रहना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।