Tips To Clean White Plastic Cooler: इस समय पूरे भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। तपती गर्मी से बचने के लिए मिडिल क्लास के लोग कूलर का ही इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि कूलर न सिर्फ इकोनॉमिकल होते हैं और कूलर की हवा एसी की तरह नुकसान भी नहीं करती है। बिजली बिल भी कम आता है।
कूलर से राहत तो मिलती है, लेकिन कई लोग कूलर की साफी पर ध्यान नहीं देते हैं। खासकर सफेद प्लास्टिक के कूलर की सफाई नहीं करते हैं, तो कूलर के ऊपर मोटी गंदगी जम जाती है। कई बाद दाग के निशान भी पड़ जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको 1 ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके सफेद प्लास्टिक के कूलर को आसानी से सिर्फ 5 मिनट के अंदर साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
सफेद प्लास्टिक के कूलर पर मौजूद दाग या गंदगी को साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं है, लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा। इसके लिए सबसे पहले कूलर के सभी हिस्सों पर नमक और पानी का मिश्रण तैयार करके छिड़काव कर दें। इससे कूलर पर मौजूद गंदगी नरम हो जाती है, जिसे बाद में साफ करना आसान होता है।
जिस 1 चीज से सफेद प्लास्टिक के कूलर को 5 मिनट में चमकाने की बात कर रहे हैं उसका नाम बेकिंग सोडा है। वैसे को खाना बनाने और घर की सफाई करने के लिए आपके एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। कूलर को साफ करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:बालकनी से लेकर लिंविंग रूम तक की सफाई करने के कुछ आसान टिप्स
अगर कूलर पर किसी भी चीज का दाग या निशान लग हुआ तो बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
बेकिंग सोडा और सिरके के इस्तेमाल से से गंदे से गंदे प्लास्टिक के कूलर को चंद मिनटों में चमका सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये टिप्स-
इसे भी पढ़ें:इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
गंदे पड़े सफेद प्लास्टिक के कूलर को साफ करने के लिए आप अन्य कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अमोनिया पाउडर, ब्लीच पाउडर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के इस्तेमाल से भी कूलर को चमका सकते हैं।
नोट: कूलर टंकी को साफ करने के लिए भी बेकिंग सोडा या फिर सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।