समय के साथ कंटेंट राइटिंग एक ऐसी जॉब है, जिसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। हर क्षेत्र के लोग केंटेंट लिखवाने के लिए लोगों को हायर करते हैं। इसके साथ-साथ बहुत सारी जॉब प्रोफाइल ऐसी भी है, जिसके लिए आपको कंटेंट की नॉलेज होना जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।
उडेमी से करें कंटेंट राइटिंग कोर्स
उडेमी कंटेटं से जुड़े कई कोर्स उपलब्ध कराता है, जिनका आप बिना किसी खर्च के फायदा उठा सकते हैं। उडेमी एक ऑनलाइन फेमक प्लेटफॉर्म है, जहां से कोर्स करने के बाद आपका रिज्यूमे स्ट्रांग बनेगा।
इसे भी पढ़ेंःUpskill: दुनिया के इन देशों में फ्री में होती है पढ़ाई, जाने से पहले जान लें कुछ खास नियम
यूट्यूब से सीखें कंटेंट राइटिंग
अगर आपका सिखना चाहते हैं, तो आपके पास मौके कभी कम नहीं पड़ेंगे। यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल हैं, जो कंटेंट राइटिंग से जुड़े कोर्स कराते हैं। इन प्लेटफॉर्म के साथ जुड़कर आप आसानी से कंटेंट राइटिंग सिख सकते हैं।
स्किल शेयर कोर्स
स्किल शेयर एक फेमस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां से आप विभिन्न विषयों से जुड़े निःशुल्क पाठ्यक्रम प्रदान करता है। स्किल शेयर प्लेटफॉर्म पर पेड और अनपेड दोनों तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। आप इस वेबसाइट से आसानी से मुफ्त में कोर्स कर सकते हैं।
कोर्सेरा कोर्स
कोर्सेरा भी सबसे बड़े शैक्षिक प्लेटफार्मों में से एक है, जिसके साथ शीर्ष विश्वविद्यालयों और इंस्टीट्यूट के लोग जुड़े हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट से जुड़े कई कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप घर बैठे-बैठे आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ 360 किरयर जैसे प्लेटफॉर्म पर भी मुफ्त में कंटेंट राइटिंग से जुड़े कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं।
कैसे आसानी से मिलेगी नौकरी?
एचआर, मीडिया, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, एडमिन, ग्राफिक और डेटा से जुड़ी कई फिल्ड हैं, जहां आपको कंटेंट राइटिंग का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंटेंट राइटिंग की मदद से अन्य क्षेत्रों में भी नौकरी मिलना आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ेंःUpskill: पहली बार किसी से मिल रहे हैं तो भूलकर भी ना करें ये काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों