हाल ही में बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक ऑटो ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ इसलिए जड़ दिया क्योंकि उसने ऑटो राइड कैंसिल कर दी थी। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए इस पूरी घटनाक्रम पर एक नजर डालते हैं।
राइड कैंसल करने पर ऑटो ड्राइवर ने मिहला को जड़ा थप्पड़
जानकारी के मुताबिक महिला और उसकी दोस्त ने ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्म पर एक साथ दो ऑटो राइड बुक की। महिला ने जिस ऑटो को बुक किया था वह ऑटो पहले पहुंच गई तो उसने दूसरी ऑटो को कैंसिल कर दिया। इसके बाद दूसरा ऑटो चालक गुस्से में महिला का पीछा करते हुए उसके पास पहुंचा और चिल्लाने लगा।
ऑटो ड्राइवर ने कहा गैस के पैसे तेरा बाप देता है?
Yesterday I faced severe harassment and was physically assaulted by your auto driver in Bangalore after a simple ride cancellation. Despite reporting, your customer support has been unresponsive. Immediate action is needed! @Olacabs@ola_supports@BlrCityPolicepic.twitter.com/iTkXFKDMS7
— Niti (@nihihiti) September 4, 2024
महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया है कि ड्राइवर ने गाली गलौज की और कहने लगा कि क्या यह ऑटो मेरे बाप का है? इसके साथ ही उसने और भी कई तरह की आपत्तिजनक टिपानिया की, महिला ने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी जिसके बाद ऑटो ड्राइवर और भी ज्यादा आग बबूला हो गया। जब महिला ने रिपोर्ट करने की बात कही तो वह डरने की बजाय महिला को धमकाने लगा। उसने यह भी कहा कि वह अपनी चप्पलों से भी पिटेगा। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि ऑटो ड्राइवर ने उसका फोन छीनने की भी कोशिश की।
ऑटो ड्राइवर हुआ गिरफ्तार
The Auto Driver has been apprehended by Magadi Road Police.Action is being initiated for the offence committed as per law. pic.twitter.com/5I2vOJdv1k
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) September 5, 2024
पीड़िता ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए अपने पोस्ट में बुकिंग प्लेटफार्म कंपनी को भी टैग किया है जिसका जवाब देते हुए कंपनी ने घटना की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। वहीं शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग घटना की निंदा कर रहे हैं और ड्राइवर पर सबसे सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं सवाल यह है कि बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में महिला सुरक्षा का यह हाल है। बेंगलुरु देश के अन्य शहरों के मुकाबले सुरक्षित शहर माना जाता है।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों