बेलन की मदद से एक मिनट में हटा सकती हैं कपड़े पर लगे रोएं, देखें कितना काम करता है यह हैक

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक घरेलू हैक वायरल होते हैं, जिसमें से एक हैक, जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है वह है बेलन से ऊनी कपड़ों पर लगे रोएं को निकालें। चलिए जानते हैं कि यह हैक कितना काम का है।
how to remove lint with belan

Belan Lint Remover Hack: सर्दियों के मौसम में वुलेन कपड़ों पर निकलने वाले रोएं सबसे बड़ी समस्या होती है। रोएं लगने से नए स्वेटर, शॉल भी पुराने लगने लगते हैं। अब ऐसे में इन कपड़ों को पहनने का भी मन नहीं करता भले ही वह कितने भी महंगे हो। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि इस तरह के हम सभी के पास कम से कम 3-4 स्वेटर न हो। अब ऐसे में न ही उन कपड़ों को फेंकने का मन करता है और नहीं पहनने का।

इस समस्या से निकलने को लेकर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बेलन की मदद से कपड़ों पर मौजूद लिंट निकाल रही हैं। इस ट्रिक को देखकर हमने भी इसे ट्राई किया क्या यह सच में काम करता है या नहीं। चलिए जानते हैं क्या आया रिजल्ट

सोशल मीडिया पर वायरल बेलन लिंट रिमूवर हैक

viral belan hack

वैसे से कपड़े से रोएं निकालने वाले तमाम लिंट रिमूवर मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन आज भी बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। अगर आप अपने वूलन कपड़े पर आने वाले रोएं को लेकर परेशान हैं, तो आज हम आपको आसान और बिना पैसे खर्च किए लिंट निकालने वाला हैक बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको केवल एक बेलन की जरूरत है, जी हां एक बेलन। अब आप कह रहे होंगे कि आखिर बेलन से कैसे रोएं निकाल सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हैक को देखकर मेने दिमाग में भी यही प्रश्न आया था। इसके बाद मैंने इस हैक को ट्राई करके देखा कि क्या सच में ऐसा होता है। चलिए जानते हैं कितना कारगर बेलन लिंट रिमूवर-

इसे भी पढ़ें-Viral Video: गंदी बाल्टी में डालकर ऐसे बनता है सोया चाप, देखें वायरल वीडियो

क्या काम करता है बेलन वाला हैक, जानें सच

वायरल हो रहे इस हैक को करने के लिए सबसे पहले रोएं निकला हुए एक स्वेटर लिया। इसके बाद बेलन लेकर उसके ऊपर टेप को उल्टा करके लपेटा। अब स्वेटर को सख्त जगह पर बिछाया ताकि वह फिसले नहीं। अब स्वेटर के किनारे को टाइट करके रोएं वाली जगह पर बेलन चलाया। तब मैंने देखा कि उस हिस्से से केवल एक से दो रोएं हटें। बता दें, कि यह हैक कारगर नहीं है। अगर इसके बावजूद आप इसे ट्राई करती हैं, तो इसके लिए आप अच्छा खासा टाइम लेकर बैंठे।

इसे भी पढ़ें-Viral Video: महिला ने कैंसल की राइड तो ऑटो वाले ने जड़ा थप्पड़, कहा चप्पल से मारूंगा और तेरे साथ......

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik, personal video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP