सोशल मीडिया में आटा गूंथने की एक निंजा टेक्निक वायरल हो रही है। इंटरनेट पर दो लड़के मिनटों में आटा तैयार करने की विधि बता रहे हैं। इस विधि से आप बहुत कम समय में फटाफट ढेर सारा आटा गूंथ सकते हैं। यह तरीका हॉस्टल, पीजी या घर से दूर रहने वालों के लिए बेस्ट है। यदि आपको ऑफिस या कॉलेज के लिए देरी हो रही हो या ढेर सारा आटा गूंथना हो तब आप इस तरह से मिक्सर जार में आटा गूंथ सकते हैं। मिक्सर ग्राइंडर का उपयोग आटा गूंथने के लिए एक इंस्टेंट और सरल विधि है। यह हैक उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें हाथ से आटा गूंथने में कठिनाई महसूस होती है या जिन्हें जल्दबाजी में आटा तैयार करने की आवश्यकता है।
सामग्री:
- गेहूं का आटा
- मिक्सर ग्राइंडर
- पानी (आवश्यकतानुसार)
- तेल
- नमक
- जीरा
विधि:
आटा गूंथने की तैयारी करें:
सबसे पहले, मिक्सर ग्राइंडर को अच्छे से साफ करें और आवश्यकता हो तो पानी से साफ धोकर पोंछ लें। इसके अलावा ग्राइंडर के ब्लेड की सेटिंग को चेक करें।
आटा डालें:
अब मिक्सर ग्राइंडर में गेहूं का आटा और पानी डालें। यदि आपको रोटी या पराठे में स्वाद चाहिए तो आटा में नमक, जीरा और तेल भी डालें। यह पूरी तरह से आपके ऊपर है, यदि आपको रोटी पराठा में एक्स्ट्रा स्वाद चाहिए तो आप जार में नमक, तेल और जीरा मिला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दादर ट्रेन स्टेशन के पास लगे पहले वड़ा पाव स्टॉल की है दिलचस्प कहानी, जानें कैसे एक मुंबईकर को आया इसे बनाने का आइडिया
मिक्स करें:
मिक्सर ग्राइंडर को चालू करें और आटा को मिक्सर ग्राइंडर में 1-2 मिनट तक चलाएं। ध्यान रखें कि आटा गुठली होने तक मिल जाए। जरूरत पड़े तो पानी और आटा भी मिला सकते हैं। मिक्सर के ढक्कन को टाइट पकड़कर मिक्सर को चालू करें और एक से दो मिनट तक चलाते हुए आटा तैयार करें।
चेक करें:
अब चेक करें कि आटा चिकना और गुठली हो गया है या नहीं। यदि आवश्यक हो, तो थोड़ा पानी डालकर फिर से मिक्स करें। अच्छे से मिक्स करने के बाद मिक्सर बंद करें और चम्मच की मदद से आटा को जार से बाहर निकाल लें।
निकालें और इस्तेमाल करें:
गूंथा हुआ आटा जार से निकाले और उसे बर्तन में ट्रांसफर करें। अब आटा को हथेली ताकी मदद से अच्छे से मल लें और पराठे, पूरी या रोटी बनाने (रोटी बनाने के हैक) के लिए उपयोग करें।
इस विधि का पालन करते समय ध्यान दें कि आटा की मात्रा और पानी की जरूरत आपके जार की साइज पर निर्भर करती हैं।
इसे भी पढ़ें: टेस्ट और खुशबूदार स्वाद का राज है जावित्री, जानिए इसे इस्तेमाल करने के जबरदस्त तरीके
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: ScreenShot
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों