herzindagi
bigg boss  rashami desai sidharth shukla

Bigg Boss 13 के बाद रश्मि देसाई के सिद्धार्थ शुक्‍ला और अरहान खान के साथ कैसे हैं रिश्‍ते

टीवी एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई ने बताया कि अब कैसे उनके सिद्धार्थ शुक्‍ला और अरहान खान से रिश्‍ते, आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-04-10, 12:23 IST

टीवी इंडस्‍ट्री की सुपर हिट एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई जब से बिग बॉस से निकली हैं तब से वह सुर्खियों पर छाई हुई हैं। बिग बॉस 13 की 4 फाइनलिस्‍ट्स में से एक रश्मि देसाई की लाइफ बिग बॉस के बाद पूरी तरह से बदल चुकी है। खासतौर पर उनके निजी जीवन में बहुत सारे बदलाव आए हैं। इन सभी बातों से रश्मि देसाई भी इत्तिफाक रखती हैं। रश्मि देसाई ने स्‍पॉट बॉय को दिए इंटरव्‍यू में अपने निजी जीवन से जुड़ी कई बातों का खुलासान किया है। 

खासतौर पर बिग बॉस हाउस में उनके सबसे बड़े दुश्‍मन सिद्धार्थ शुक्‍ला और उनके एक्‍स अरहान खान के बारे में रश्मि देसाई ने काफी सारी बातें बताई हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई क्वारंटाइन पीरियड में मां रसीला देसाई के साथ हैं बेहद खुश

rashami desai relationship with arhan khan

सिद्धार्थ शुक्‍ला से रिश्‍ते 

रश्मि देसाई सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्‍तो को लेकर कहती हैं,

'हम अब एक दूसरे के लिए काफी कूल हैं। मैंने तो हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज को उनकी नए म्‍यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' के लिए विश भी किया था।'

आपको बता दें कि बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्‍ला की लड़ाई काफी फेमस रही है। दोनों के बीच बिग बॉस हाउस के अंदर खाना बनाने की बातों से लेकर निजी जीवन तक के मुद्दों पर झगड़े हुए हैं। मगर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ के बीच अब सब कुछ नॉर्मल है। झाड़ू लगाते हुए ट्रोल हुईं रश्मि देसाई, बाकी बिग बॉस 13 स्टार्स भी घर में कर रहे हैं ये काम

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने बिग बॉस हाउस के अंदर बताया था,'मैं रश्मि को बहुत पसंद करता था मगर, इसके झूठ ने हमारे रिश्‍ते को खत्‍म कर दिया।' वहीं रश्मि देसाई ने भी सिद्धार्थ से जुड़ी बातें बताई थीं। उन्‍होंने कहा था, 'शो के सेट पर सिद्धार्थ मेरे को गालियां बकता था। हमारी लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि शो को ही बंद करना पड़ा।' रश्मि देसाई नहीं यह Bigg Boss कनटेस्‍टेंट है अरहान खान का फेवरेट

 

अरहान खान से रिश्‍ते 

गौरतलब है अरहान खान ने बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई को प्रपोज किया था। रश्मि देसाई बिग बॉस से बाहर आने के बाद अरहान खान से शादी करना चाहती थीं। मगर, बिग बॉस हाउस के अंदर ही रश्मि देसाई को अरहान खान के बारे में शो के होस्‍ट सलमान खान ने इतनी सारी बातें बता दीं कि दोनों का रिश्‍ता वहीं खत्‍म हो गया। मगर, शो से बाहर आने के बाद रश्मि देसाई ने अरहान खान से भी बात की थी। वह बताती हैं, 

'अरहान का मेसेज आया था। वो चाहता था कि मैं उसे कॉल करूं तो मैंने उसे कॉल किया और हमारे बीच नॉर्मल बात हुई। मगर, अब हमारे बीच कुछ नहीं है। बिग बॉस हाउस के अंदर ही सब खत्‍म हो चुका था हमारे बीच। '

आपको बता दें कि अरहान खान ने रश्मि देसाई से अपनी शादी और बच्‍चे की बात छुपाई थी। इतना ही नहीं अरहान ने रश्मि देसाई की गैरहाजरी में उनके घर पर अपने परिवार को बुलाया था। इन सभी किस्‍सों के बाद रश्मि देसाई ने बिग बॉस हाउस के अंदर हुई प्रैस कॉन्‍फ्रेंस में ही अरहान के साथ रिश्‍ते खत्‍म करने की बात को स्‍वीकार लिया था। रश्मि देसाई ने नया लुक शेयर किया, दुल्‍हन के लिबाज में लग रही हैं एकदम गुड़िया

 

 

 

View this post on Instagram

What I love the most about staying home because of self quarantine is who I share it with. Maa ❤️ Tell me how’s your quarantine time going with your fam ? 💁‍♀️ . . #RashamiDesai #StayHomeStaySafe #love #rythmicrashami💃 #grateful

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) onMar 31, 2020 at 8:17am PDT

 

मां के साथ सुधरे रिश्‍ते 

जब रश्मि देसाई बिग बॉस के अंदर थी तब उन्‍हों ने परिवार वालों के साथ रिश्‍ते न अच्‍छे होने के कई संकेत दिए थे। बिग बॉस के फैमिली वीक में भी रश्मि के घर से उनके भाई के बच्‍चे आए थे। मगर, जब बिग बॉस का फिनाले हुआ तो रश्मि देसाई की मां भी उसमें शामिल हुईं। अब रश्मि देसाई अपनी मां के साथ ही रह रही हैं। उन्‍होंने एक इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट भी शेयर की है। इसमें उन्‍होंने साफ लिखा है, ' घर में रहना इसलिए अच्‍छा लगता है क्‍योंकि यहां मां रहती है।' रश्मि देसाई अपनी मां रसीला देसाई का साथ पाकर हैं खुश

 

ऐसा कहा जा सकता है कि बेशक रश्मि देसाई ने बिग बॉस हाउस के अंदर बहुत ही बुरे दिन देखे हों मगर बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद उनकी लाइफ में अच्‍छे बदलाव हुए हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला के लिए बदल गए हैं रश्मि देसाई के विचार, कर रही हैं तारीफ 

 Image Credit: Rashami Desai/Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।