herzindagi
rashami desai with mother rasila desai main

रश्मि देसाई क्वारंटाइन पीरियड में मां रसीला देसाई के साथ हैं बेहद खुश

रश्मि देसाई क्वारंटाइन पीरियड में अपनी मां के साथ बेहद खुश हैं। जानिए घर पर किस तरह रश्मि बिता रही हैं अपना वक्त।
Editorial
Updated:- 2020-04-01, 12:51 IST

बिग बॉस 13 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से रश्मि देसाई ने अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस शो के खत्म होने के बाद रश्मि नागिन 4 के लिए दिलचस्प अंदाज में नजर आईं। इस शो में रश्मि देसाई की एंट्री की खबर के बाद से ही इसकी टीआरपी काफी ज्यादा बढ़ गई थी। रश्मि देसाई ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि जब भी मैं स्क्रीन पर आती हूं, तो मुझे दर्शकों का प्यार मिलता है। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। यह मेरे लिए अनमोल तोहफा है। देश में लॉक डाउन हो जाने की वजह से रश्मि देसाई फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं, लेकिन घर में रहने पर वह परेशान नहीं हैं। परिवार के साथ उन्हें काफी अच्छा लग रहा है, खासतौर पर अपना मां के साथ रहते हुए वह काफी अच्छा महसूस कर रही है। 

लॉकडाउन में लिखी इमोशनल पोस्ट

 

 

 

View this post on Instagram

What I love the most about staying home because of self quarantine is who I share it with. Maa ❤️ Tell me how’s your quarantine time going with your fam ? 💁‍♀️ . . #RashamiDesai #StayHomeStaySafe #love #rythmicrashami💃 #grateful

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) onMar 31, 2020 at 8:17am PDT

 

रश्मि ने लॉक डाउन पीरियड में घर पर रहने पर खुशी जताई है। रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'सेल्फ क्वारंटाइन में रहते हुए मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि मैं मां के साथ वक्त बिता रही हूं।'

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई सब्जी खरीदने निकलीं तो दिलचस्प अंदाज में दिए पोज

 

 

 

View this post on Instagram

There are friends, there is family and then there are friends that become family. Truly grateful to have such beautiful souls around me! ❤️ Tag that one friend you did wana meet first, post this quarantine time ? 💖 . . #RashamiDesai #ItsAllMagical #love #StayHomeStaySafe #rythmicrashami💃

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) onMar 31, 2020 at 5:51am PDT

 

अपनी एक नई पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'बहुत से दोस्त होते हैं और परिवार के सदस्य भी, लेकिन बहुत से दोस्त परिवार का हिस्सा बन जाते हैं। मुझे खुशी है कि मेरे इर्दगिर्द इतने अच्छे लोग हैं।' एक और इमोशनल पोस्ट में रश्मि देसाई ने लिखा है, 

'अपने हैक्टिक शिड्यूल की वजह से हम परिवार के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाते। हालांकि हम जिन वजहों से घर पर हैं, वह भयानक है, लेकिन हम सभी इस बात से सहमति जता सकते हैं कि यह वक्त हमें अपने प्रियजनों के और करीब लेकर आएगा।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

With our jam-packed schedules and hectic work life, we somewhere lost the joy of spending quality time with our family. And although our reasons for staying home right now are terrible, we can all agree on the fact that tough times like these only bring us closer to our loved ones. Cheers to friends for life, family! ❤

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) onMar 31, 2020 at 2:21am PDT

 

'लॉकडाउन का माहौल बिग बॉस के घर जैसा ही है'

rashami desai spending quality time beautiful

रश्मि ने एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं बिग बॉस 13 के घर में लॉक डाउन में थी, इसीलिए घर में रहना मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। मुझे पता है कि इससे कैसे डील करना है, हालांकि मेरे परिवार, मां, भैया और बच्चों के लिए यह अलग है। मुझे ऐसा लग रहा है कि पूरा देश ही बिग बॉस खेल रहा है। देखते हैं कि सब कैसा प्रदर्शन करते हैं। बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि वक्त कैसे बिताया जाए और मेरा जवाब यही है कि आप अपने वक्त का इस्तेमाल किसी काम आने वाली और खूबसूरत चीज के लिए क्यों नहीं करते। कई हॉबीज हैं, जिनको आप फॉलो कर सकते हैं, बहुत सी बुरी आदतें आप छोड़ सकते हैं। जब चीजें सामान्य हो जाएंगी, तो आप इस वक्त को बहुत मिस करेंगे। इस समय में आप पढ़ सकते हैं, मेडिटेशन कर सकते हैं, ऑनलाइन गेम्स खेल सकते हैं, डांस कर सकते हैं, डायरी लिख सकते हैं, अपने साथ अच्छा वक्त गुजार सकते हैं और अपनी केयर कर सकते हैं।' रश्मि देसाई ने इस समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए 21 दिन का वर्कआउट चैलेंज लिया है। 

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई ने कहा, 'काम के प्रति लगाव से मुझे डिप्रेशन से लड़ने में मिली मदद'

नागिन शो को लेकर एक्साइडेड हैं रश्मि देसाई 

रश्मि देसाई शुरुआत में सुपरनैचुरल शोज का मजाक बनाती थीं , लेकिन अब वह खुद नागिन 4 में काम कर रही हैं। इस पर रश्मि ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं नागिन, डायन, चुड़ैल को लेकर खूब मजाक बनाती थी, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि लोग ऐसी बहुत सारी चीजों के बारे में सोचते हैं, जो अविश्वसनीय होती हैं। बहुत से लोग इस तरह की सुपरनेचुरल चीजों पर शो देखना पसंद करते हैं। वे सुपरनैचुरल इंसान, नागिन, डायन जैसी चीजों पर शो देखना चाहते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि उनके पास शक्तियां हो, सुपरबाइक्स हों, वे बैटमैन, सुपरमैन की तरह बहुत शक्तिशाली हों, नागिन शो भी इसी तरह की एक फैंटेसी है। यह खूबसूरत कहानी है। यह दर्शकों को हमेशा बांधे रखती है। नागिन का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ही अलग तरह का अनुभव है। तकनीक की बात करूं, तो उस मामले में भी यह काफी अलग है।' 

 

 

रश्मि देसाई ने आगे कहा, 'एक कलाकार के तौर पर मुझे किस तरह से अपनी परफॉर्मेंस देनी है, इसे लेकर मैं पूरी तरह स्वतंत्र हूं। मुझे इस शो में काफी वेरिएशन देने का मौका मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि इसमें अपनी तरीके से चीजों को visualise करके परफॉर्म करना है। लोग इस शो को पसंद कर रहे हैं और इससे अच्छा मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता।' 

 

टीवी के अपने शोज को लेकर संतुष्ट हैं रश्मि देसाई

अपने पुराने शो 'दिल से दिल तक' और 'उतरन' दोबारा दिखाए जाने पर रश्मि देसाई काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने इस पर कहा, 'मेरे पुराने शो को चैनल पर दोबारा दिखाया जा रहा है। पहली बार दिखाए जाने के दौरान इन्हें काफी ज्यादा पसंद किए गया था और अब इन्हें दोबारा टेलीकास्ट किया जा रहा है। मुझे लगता है कि मैं बहुत लकी हूं कि मेरे सभी शो अलग तरह के रहे हैं। चाहें वह 'उतरन' हो या 'दिल से दिल तक', एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा बहुत लकी रही हूं कि मुझे अलग-अलग तरह के काम करने का मौका मिला है। जब मैंने रियलिटी शो किया तो उसमें मैंने अपना बेस्ट दिया और जब मैंने यह दूसरे टीवी शो किए, तो मैंने इनके बारे में बहुत कुछ नहीं सोचा। अब अपनी जर्नी के बारे में सोचती हूं तो लगता है कि मैंने सही तरह का काम किया है। इससे मुझे कॉन्फिडेंस मिलता है कि मैं आगे और अच्छा करूं। हमेशा बैक-टू-बैक शूटिंग की वजह से मुझे अपने शो देखने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब मैं एक कलाकार के तौर पर सोचती हूं कि मेरे ऊपर किस तरह का बंधन नहीं है। मैं भविष्य में भी कई तरह के रोल निभाना चाहती हूं। और मैं जानती हूं कि ऐसा मुमकिन होगा।'

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अच्छी कैमिस्ट्री 

'नागिन 4' में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम करने को लेकर रश्मि देसाई ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'यह एकता कपूर का शो है और वह ही निर्णय लेंगी कि शो में किसे कास्ट करना चाहती हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने किसे चुना है। अगर सिद्धार्थ इस शो में आते हैं, तो ढेर सारी मस्ती करने को मिलेगी, क्योंकि हम दोनों अपने काम को लेकर प्रोफेशनल हैं और हमारी पहले भी अच्छी केमिस्ट्री रह चुकी है।' 

Image Courtesy: Instagram(@imrashamidesai) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।