रश्मि देसाई टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बिग बॉस 13 में उन्होंने अपने शानदार खेल से अपने फैन्स को खूब इंप्रेस किया। अब बिग बॉस शो खत्म होने के बाद रश्मि देसाई रिलैक्स कर रही हैं और खुद को पैंपर कर रही हैं। रश्मि ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा है कि वह अपना काम एंजॉय करती हैं और इससे उन्हें डिप्रेशन से लड़ने में भी मदद मिली है। इससे पहले रश्मि देसाई ने इस बात पर भी खुशी जताई थी कि उनकी मां और फैमिली ने उन्हें सपोर्ट किया और इससे वह स्ट्रॉन्ग महसूस कर रही हैं।
रश्मि देसाई ने दिल लगाकर किया काम
रश्मि देसाई ने अपनी लाइफ में आने वाले चैलेंजेज का बखूबी सामना किया है। रश्मि देसाई ने एक बड़े मीडिया हाउस से हुई बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने टीवी एक्टिंग के सफर में 4 साल तक डिप्रेशन का सामना किया लेकिन अपना काम डेडिकेशन के साथ करने से उन्हें इस मुश्किल दौर में खुद को संभालने में मदद मिली।
इसे जरूर पढ़ें:Naagin 4: रश्मि देसाई ने नया लुक शेयर किया, दुल्हन के लिबाज में लग रही हैं एकदम गुड़िया
रश्मि देसाई ने 4 साल तक झेला डिप्रेशन
डिप्रेशन के बारे में हुई इस चर्चा में रश्मि देसाई ने बताया,
नागिन 4 में रश्मि देसाई की एंट्री
रश्मि देसाई ने इस बातचीत में आगे कहा, 'बिग बॉस के घर में मेरा सफर अच्छा रहा और इसके बाद मुझे अपनी केयर करने का मौका मिला, लेकिन मेरे साथ सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि मैं खुद से पहले दूसरों को प्रायरिटी देती हूं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में मैंने काफी कुछ सीखा है।'
रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में भी कई उतार-चढ़ाव देखे। एक बार तो वह बिग बॉस का घर छोड़कर चली जाना चाहती थीं। लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत दिखाई और अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारा जवाब दिया। इस पर रश्मि देसाई के फैन्स ने उनकी जमकर सराहना की।
फिलहाल रश्मि देसाई ने फिलहाल 'नागिन 4' में एंट्री ले ली है और अपने नए लुक में वह काफी क्यूट नजर आ रही हैं। रश्मि के इस नए लुक की सोशल मीडिया में चर्चा भी खूब हो रही है।
Image Courtesy: Insgragram (@imrashamidesai)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों