टीवी सीरियल 'उतरन' और 'दिल से दिल तक' जैसे सुपर हिट टीवी सीरियल में काम कर चुकीं फेमस टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को सभी जानते हैं। खासतौर पर बिग बॉस सीजन 13 के बाद से तो लोग रश्मि देसाई को और भी जानने लगे हैं। बिग बॉस के इस सीजन में रश्मि देसाई एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बन कर सामने आई थीं। हालाकि वह यह शो तो नहीं जीत पाईं मगर, उनका खेल सभी ने बहुत पसंद किया। आपको बता दें कि रश्मि देसाई जब बिग बॉस हाउस को अंदर थी तो उनके असली नाम को लेकर बहुत चर्चा हुई थी।
बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला से रश्मि की अनबन और झगड़ों के चलते यह बात सामने आई थी कि रश्मि ने अपना असली नाम शिवानी देसाई बदल कर रश्मि देसाई रखा है। लड़ाई-झगड़े में कई बार सिद्धार्थ रश्मि को शिवानी देसाई कह कर पुकारते थे। वहीं रश्मि देसाई के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान ने भी इस बात को कबूला था कि रश्मि का असल नाम शिवानी है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 के बाद रश्मि देसाई के सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान खान के साथ कैसे हैं रिश्ते
तब से रश्मि देसाई के फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर रश्मि ने अपना असल नाम क्यों बदला और ऐसी क्या वजह थी जो उन्हें अपना नाम शिवानी से बदल कर रश्मि देसाई रखना पड़ा। रश्मि देसाई ने तो इस पर कभी कुछ नहीं कहा मगर, एक लीडिंग इंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई की मां रसीला देसाई ने बताया कि रश्मि ने अपना असली नाम क्यों बदला।Naagin 4: देखें रश्मि देसाई का First Look
वह कहती हैं, 'जब रश्मि इस इंडस्ट्री में आ रही थी तो सोसाइटी के प्रेशन और इस इंडस्ट्री में काम की अनसरटिनिटी को देखते हुए हमने तय किया था कि उनका नाम बदल देंगे। रश्मि का जन्म हुआ था तब हमने उसका नाम शिवानी देसाई रखा था। मगर, जब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची तो हमने उनका नाम बदल कर दिव्या कर दिया। उसके बाद ज्योतिष से पूछ कर दिव्या से हटा कर रश्मि रखा गया।'सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बदल गए हैं रश्मि देसाई के विचार, कर रही हैं तारीफ
इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई नहीं यह Bigg Boss कनटेस्टेंट है अरहान खान का फेवरेट
इस तरह रश्मि देसाई को अपना असल नाम घरवालों के कहने पर बदलना पड़ा। हालाकि, अब उन्हें इसी नाम से एक अलग पहचान मिली है। रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की एक सफल एक्ट्रेस हैं। रश्मि ने टीवी सीरियल के अलावा कई रियालिटी शो और हिंदी एवं भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। हां, यह बात अलग है कि रश्मि प्यार के मामले में हमेशा ही असफल रही हैं। रश्मि देसाई का नाम सिद्धार्थ शुक्ला से भी जोड़ा गया था। हालाकि, दोनों के बीच बिग बॉस हाउस के अंदर हुए झगड़ों ने यह बात क्लीयर कर दी है कि दोनों कभी रिलेशनशिप में नहीं आ सकते हैं। वहीं रश्मि का अपने एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान से भी विवाद हो गया है।Celeb House Pic: देखें रश्मि देसाई के खूबसूरत घर की 'Unseen Pictures'
खैर रश्मि ने अब अपने पर्सनल लाइफ से फोकस हटा कर प्रोफेशनल लाइफ में लगा लिया है। बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही उन्हें एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल 'नागिन-4' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिल गया है। लॉकडाउन की वजह से अभी इस टीवी सीरियल की शूटिंग रुकी हुई है।18 सालों में इतना बदल गई हैं रश्मि देसाई, देखें तस्वीरें
Image Credit: Rashami Desai/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों