माना जाता है कि साईं बाबा जिस पर कृपा बरसा दें, उसका कोई काम नहीं रुकता। साईं बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से श्रद्धालु हर साल शिरडी पहुंचते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 इसी हफ्ते रिलीज हुई है। इस फिल्म की कामयाबी का आशीर्वाद पाने के लिए रानी मुखर्जी साईं की शरण में पहुंच गईं। यहां रानी मुखर्जी ब्लैक पोल्का डॉट्स वाले सलवार कुर्ते में नजर आईं। रानी मुखर्जी साईं की परम भक्त हैं और उनके दर्शन के लिए वह अक्सर यहां आती हैं। इसके बाद रानी मुखर्जी नासिक पुलिस की तरफ से आयोजित एक पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेने पहुंचीं।
मर्दानी 2 में शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाएंगी रानी मुखर्जी
View this post on Instagram
रानी मुखर्जी अपनी पिछली फिल्म मर्दानी की तरह इस फिल्म में भी शिवानी शिवाजी रॉय की इंस्पेक्टर वाली भूमिका में नजर आएंगी। गौरतलब है कि साल 2014 में आई मर्दानी फिल्म हिट रही थी और इस फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में 18 करोड़ का बिजनेस किया था। इस बार मर्दानी 2 रेप केसेस में दोषी पाए जाने वाले नाबालिगों पर ध्यान आकर्षित कराएगी।
इसे जरूर पढ़ें: 'खंडाला गर्ल' रानी मुखर्जी ने कैसे किया बॉलीवड पर राज, जानिए
पिछले कुछ समय में महिलाओं के साथ यौन हिंसा की घटनाएं सुर्खियों में हैं। हैदराबाद रेप केस से लेकर उन्नाव रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले सामने आने के बाद देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। निर्भया कांड के बाद एक बार फिर देश यौन हिंसा रानी मुखर्जी से ईवेंट के दौरान सवाल पूछा गया कि उन्होंने किस तरह से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की है तो उनका जवाब था, 'मैंने हमेशा मां दुर्गा से प्रेरणा ली है। मेरा साथ जब भी कुछ ऐसा हुआ तो मैंने कई लोगों को चांटा मार दिया। मैंने इतनी बार लोगों को पीटा है कि मुझे गिनती याद नहीं है।'
रेपिस्ट्स को मिले कड़ी सजा
रानी मुखर्जी का मानना है कि महिलाओं की सेफ्टी के लिए यौन हिंसा के अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। रानी मुखर्जी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जो लोग इस तरह के बर्बरतापूर्ण काम करते हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जब रेप पीड़िता दम तोड़ती है तो उसके परिवार को जो पीड़ा पहुंचती है, उसकी तुलना किसी और चीज से नहीं की जा सकती। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वे माफी के काबिल नहीं हैं।'
महिलाओं के साथ रेप और यौन हिंसा के मामले तभी रुक सकते हैं, जब महिलाएं खुद अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहें और किसी भी तरह की आपात स्थिति में पुलिस और अपने परिवार वालों से मदद मांग सकें। ऐसे में मर्दानी 2 जैसी फिल्में महिलाओं को समाज की वास्तविक स्थितियों से रूबरू कराती है। हर तरह की आपात स्थिति से निपटने में खुद को सक्षम बनाने पर ही महिलाएं महफूज रह सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों