देश का सबसे बड़ा और मशहूर रियालिटी शो बिग बॉस का 13 सीजन चल रहा है और इसका हर एपिसोड पहले से ज्यादा रोमंचित होता जा रहा है। बिग बॉस का यह सीजन कई वजहों से खास है मगर, पहली बार बिग बॉस के मंच से महिलाओं को एक बहुत ही अच्छा संदेश दिया गया है। बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने हर बार की तरह फिल्म प्रमोशन के लिए एक सेलिब्रिटी को इनवाइट किया। इस बार सेलिब्रिटी और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की बहुत अच्छी दोस्त रानी मुखर्जी थीं। रानी मुखर्जी अपनी फिल्म ‘मार्दानी 2’ का प्रमोशन करने रियालिटी शो पहुंची थीं। आपको बता दें किय यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं और सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ भी उसके एक हफ्ते बाद ही रिलीज होने जा रही हैं। दोनों ही फिल्में पुलिस वालों पर हैं। जहां सलमान खान फिल्म में अपराधियों को अपने स्टाइल में मजा चखाते दिखाई देंगे वहीं रानी मुखर्जी भी अपनी फिल्म में अपराध करने वालों को धूल चटाती दिखेंगी। दोनों ने ही देश में चल रही महिलाओं के साथ रेप की घटनाओं पर बिग बॉस के मंच से दुख जताया और सभी महिलाओं को बहुत अच्छा संदेश भी दिया।
इसे जरूर पढ़ें: Case Study: रेप का एक ऐसा मामला जिसमे रक्षक ही बन गया भक्षक, देखें वीडियो
रानी मुखर्जी ने कहा, ‘महिलाएं वैसे तो सॉफ्ट हार्टेड होती हैं मगर, जरूरत पड़ने पर उन्हें दुर्गा का रूप धारण कर लेना चाहिए। देश में जो चीजें घट रही हैं वह बेहद अफसोस जनक हैं। इन सबसे से उबरने के लिए महिलाओं को मजबूत होना पड़ेगा।’ सलमान खान भी हैदराबाद और उन्नाव में हुई रेप की घटना को लेकर काफी दुख में नजर आए और उन्होंने कहा, ‘बेहद शर्म की बात है कि आज भी महिलाएं सेफ नहीं है। हम अभी तक निर्भया केस को ही नहीं भूल पाए हैं और अब भी यह सब कुछ हो रहा है।’
इसे जरूर पढ़ें: HerZindagi ने Sayfty और UN Women के साथ की नई पहल: रेप विक्टिम्स के लिए लॉन्च की जाएगी टूलकिट
गौरतीलब है हैदराबाद और उन्नाव में महिला को रेप करने के बाद उसे जला कर मार देने की वारदातें हालही में हुईं है। यह दिल दहला देने वाली घटनाओं ने इस बात को तो साबित कर ही दिया है कि महिलाएं देश में कितनी असुरक्षित हैं। ऐसे में महिलाओं को खुद भी थोड़ा मजबूत होना जरूरी है और गलत हरकत करने वालों का दंट कर सामना करना जरूरी है।क्या कानून महिलाओं को रेपिस्ट्स को जान से मारने की इजाजत देता है? जानें क्या है सच
खैर बिग बॉस बॉस की बात की जाए तो इस रियालिटी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री या फिर पुराने ही सदस्यों की घर में रि-एंट्री रुकने का नाम नहीं ले रही है। घर से एक पुराना सदस्य जाता है तो दूसरा नया सदस्य आ जाता है।महिलाएं अपने पास जरूर रखें ये 5 सेफ्टी टूल्स
इस घर से पारस छाबड़ा, देवोलीना के बाद अब सिद्धार्थ को भी उनकी खराब तबियत की वजह से बाहर भेजा जा रहा है। प्रोमो मे दिखाया गया है कि सिद्धार्थ और पारस को सीक्रेट रूम में भेजा जा रहा है। देखना यह है कि आगे का खेल और कितना रोचक होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों