herzindagi
nirbhaya rape case convict akshay singh to be hanged main

निर्भया के दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन आज खारिज कर दी, उधर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक दोषियों की फांसी पर लगाई रोक 
Editorial
Updated:- 2020-03-02, 17:53 IST

निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय पीठ ने दोषी पाए गए पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया है, जिससे निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा 3 मार्च को दिया जाना तय माना जा रहा था, लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने अपने नए आदेश में अगले फैसले तक निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक लगा दी है। यह तीसरी बार है, जब निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा टली है। हालांकि इस मामले में अब दोषियों के पास कानूनी उपायों लगभग खत्म हो चुके हैं। साथ ही आरोपियों को फांसी दिए जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट डेथ वारंट भी पहले ही जारी कर चुका है

निर्भया रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने 7 फरवरी को केंद्र सरकार की उस याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें निर्भया के गुनहगारों को अलग-अलग फांसी नहीं देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। 

निर्भया के दोषियों को फांसी नहीं दिए जाने पर उठाए जा चुके हैं सवाल

इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज ने गुरुवार को जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष इस याचिका का उल्लेख करते हुए अदालत से गुहार लगाई थी कि इस पर जल्द से जल्द फैसला किया जाए। नटराज का कहना था कि चारों दोषियों की पुनर्विचार और सुधारात्मक याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं और तीन की दया याचिकाएं भी खारिज हो चुकी है, इसके बाद भी जेल प्रशासन चारों दोषियों की फांसी नहीं दे पा रहा है। 

More For You

राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं अक्षय सिंह की दया याचिका

इस मामले में निर्भया के दोषी अक्षय की दया याचिका को राष्ट्रपति ने 1 फरवरी को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने राष्ट्रपति से फांसी की सजा माफ करने की गुहार लगाई थी। अक्षय सिंह की सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद ही दोषियों को फांसी दिए जाने का रास्ता साफ हो गया था। अक्षय सिंह की दया याचिका पर शीर्ष अदालत की तरफ से कहा गया है कि बचाव पक्ष ने अपनी ओर से जो तर्क दे रहा है, उन पर पहले भी सुनवाई हो चुकी है और याचिका में जो बातें कहीं गई हैं, उनका कोई आधार नहीं है। इसके साथ ही निर्भया के दोषियों के लिए सजा से बचने के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। माना जा रहा है कि अब जल्द ही निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वॉरंट जारी किया जाएगा और तय किए वक्त पर उन्हें फांसी दी जाएगी। 

nirbhaya case convict akshay singh plea rejected

16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ हुआ था गैंगरेप

दक्षिण दिल्ली के मुनीरका इलाके में 16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ गैंगरेप हुआ था। इस दौरान 23 साल की निर्भया को बुरी तरह पीटा गया था और प्राइवेट बस में टॉर्चर किया गया था। निर्भया के साथ जब यह घटना हुई, तब उनके साथ उनका दोस्त भी मौजूद था।

इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली सरकार की महिला सुरक्षा के दावों की खुली पोल, HerZindagi की ग्राउंड रिपोर्ट 

आरोपियों ने निर्भया के साथ बर्बरता से गैंगरेप किया और उनके दोस्त के साथ उन्हें चलती बस से फेंक दिया। इस घटना के 11 दिन बाद उन्हें सिंगापुर के एक अस्पताल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया था, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई।

 

दोषियों को फांसी दिए जाने का इंतजार

इस घटना के बाद देशभर में आंदोलन हुए थे और निर्भया के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की गई थी। इस मामले में आरोपी राम सिंह ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड कर लिया था, वहीं नाबालिग आरोपी को अधिकतम तीन साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद 10 सितंबर, 2013 को बचे हुए चार आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपियों की सजा बरकरार रखी थी। इसके बाद आरोपियों ने 2014 में सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी, तब उनकी फांसी पर स्टे मिल गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को  rarest of rare case श्रेणी में रखते हुए कहा था कि 'इस मामले में हम extreme punishment दी जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिले।' 

 

महिलाओं के साथ यौन हिंसा और रेप के मामले बढ़े

हाल ही में हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप और बाद में उन्हें जिंदा जला दिए जाने की घटना ने देश को शर्मसार कर दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही उन्नाव रेप पीड़िता के बेल पर छूटे दोषियों ने उन्हें जिंदा जला दिया था। 90 फीसदी जल जाने के बाद पीड़िता को दिल्ली लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। दुख की बात ये है कि निर्भया के साथ गैंगरेप की घटना को 7 साल बीत जाने के बाद रेप के मामलों में कमी नहीं आई, बल्कि साल-दर-साल इनकी संख्या बढ़ रही है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो( NCRB) के आंकड़ों के अनुसार साल 2001 और 2017 के बीच भारत में रेप के 4,15,786 मामले दर्ज किए गए। यानी इस दौरान औसत तौर पर हर दिन 67 महिलाओं के साथ रेप हुआ। दूसरे शब्दों में कहें तो हर घंटे तीन महिलाओं के साथ रेप हुआ। साल 2001 में रेप के 16,075 मामले दर्ज किए गए थे और साल 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 32,559 तक पहुंच गया, यानी रेप की घटनाओं में 103 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।