herzindagi
kareena kapoor saif ali khan main

Saifeena की खुशहाल शादी के 8 साल का राज़ और रानी मुखर्जी की ये सलाह आई सैफ-करीना के बहुत काम

करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को आज 8 साल पूरे हो गए। इस मौके पर हम जानते हैं कि करीना को डेट कर रहे सैफ को रानी मुखर्जी ने क्‍या अनोखी सलाह दी थी। 
Editorial
Updated:- 2020-10-16, 15:06 IST

कुछ जोड़ियां भगवान खुद बनाता है और ऐसी ही एक जोड़ी सैफ-करीना की है। बॉलीवुड के कई कपल्स हैं जो हमें कपल गोल देते रहते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी पावर कपल, करीना कपूर खान और सैफ अली खान जितना इंस्पायरिंग नहीं है। आज वह अपने रिश्‍ते का एक और साल पूरा होने का जश्‍न मना रहे हैं। करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को आज 8 साल पूरे हो गए। 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंधने वाले सैफ और करीना एक बेटे तैमूर के पेरेंट्स है और बहुत जल्द एक बार फिर से पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। 

सैफिना की शादी की आठवीं सालगिरह के मौके पर करीना ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपनी और सैफ की एक प्‍यारी सी फोटो शेयर करते हुए एक मनोरंजक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में करीना ने अपने हैप्पी मैरिड लाइफ का मंत्र भी बताया है। इस फोटो पर करीना ने काफी फिल्मी कैप्शन देते हुए लिखा है, ''एक समय की बात है, एक लड़की बेबो थी और एक लड़का जिसका नाम सैफू था। दोनों को स्पेगेटी और वाइन बहुत पसंद था और इसके बाद भी हमेशा वे खुश रहे।''

इसी के साथ करीना ने कहा है कि ''अब आप सबको हैप्पी मैरिज का मंत्र पता चल गया हो गया।'' फोटो में, करीना और सैफ को पूरी तरह से प्यार में डूबा हुआ देखा जा सकता है। हालांकि जब वह एक दूसरे को डेट कर रहे थे तब कुछ चीजों को लेकर सैफ बहुत कंफ्यूज थे। ऐसे में रानी मुखर्जी की एक सलाह उनके बहुत काम आई थी। आइए उनकी एनिवर्सिरी के मौके पर इसके बारे में जानें। 

 

 

 

View this post on Instagram

Once upon a time there was a girl named Beboo and a boy named Saifu. They both loved sphagetti and wine... and lived happily ever after. 😉 Now you guys know the key to a happy marriage 🤣🤣🎈🎈💯💯❤️ On that note, happy anniversary SAKP... here’s to eternity and beyond ❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) onOct 15, 2020 at 11:15pm PDT

सैफ अली खान ने कुछ दिनों करीना कपूर के टॉक शो 'वॉट वुमेन वॉन्‍ट' पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और हमें खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया। सैफ अली खान अपनी ही पत्नी करीना कपूर खान को पूरा एक साल इंतजार कराने के बाद उनके शो पर पहुंचे थे। लेकिन इस शो के दूसरे सीजन में पहुंचने के बाद सैफ ने अपनी लाइफ के कई सीक्रेट खोले। शो में करीना और सैफ ने अपनी शादीशुदा जिदंगी के बारे में बात की और अपनी डेटिंग लाइफ से यादों को संजोया। सैफ ने कुछ ऐसे खुलासे भी किए जिनसे करीना अवाक रह गईं और वह शर्मा भी गईं। इसके अलावा सैफ ने यह भी बताया कि करीना को डेट कर रहे सैफ को रानी मुखर्जी ने ऐसी क्‍या अनोखी सलाह दी।

डेटिंग पर रानी ने दी थी ये सलाह

जब करीना ने सैफ से शादी में महिला और पुरुष के निर्धारित रोल्स के बारे में पूछा तो इस बात का जवाब देते हुए सैफ ने रानी मुखर्जी का जिक्र किया और कहा, 'मुझे याद है जब हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तब रानी ने मुझे एक सलाह दी थी। क्योंकि इससे पहले मैं कभी इंडस्ट्री में किसी वर्किंग एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में नहीं रहा था। उसने कहा था, 'ऐसा समझो कि तुम एक आदमी के साथ रिश्ते में हो।'

इसे जरूर पढ़ें: ना ना करते प्यार सैफ से कर गई... करीना ने पहली बार बताया, कैसे सैफ से हुई मोहब्बत

kareena saif ali khan inside

सैफ ने इस बात को समझाते हुए कहा, ''असल में रानी के कहने का मतलब था कि अपने रिश्ते में महिला पुरुष के अंतर को मत समझो बल्कि ऐसा महसूस करो कि तुम्‍हारे घर में एक साथ दो सुपर हीरो हैं और फिर तुम्‍हें कोई तकलीफ नहीं होगी। और मुझे लगता है कि वह बिल्‍कुल सही थी।''  

रानी मुखर्जी सलाह के बारे में बात करते हुए, करीना ने कहा "यह कहने के लिए बहुत अच्छी बात है!" सैफ और करीना ने 2012 में शादी की थी। उनका बेटा तैमूर अली खान है जिसकी उम्र 3 साल है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) onJun 25, 2018 at 4:44pm PDT

शादीशुदा जिंदगी में क्‍या जरूर करना चाहिए

सैफ से करीना ने एक ओर सवाल पूछा कि ''सैफ वह क्‍या एक चीज है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में जरूर करनी चाहिए। ऐसा कुछ जो शादी के बीच जोश को बनाए रखे।'' ये सुनते ही सैफ ने तुरंत जवाब दिया, 'रोल प्‍ले'। सैफ का ये बोलना था कि करीना दंग रह गईं और शर्म से उनका चेहरा एकदम रेड हो गया। 

 

हालांकि, उन्‍होंने खुद को तुरंत संभालते हुए कहा, 'दरअसल, हम अपने इस शो पर लगभग हर टॉपिक पर बात कर चुके हैं, तो ये भी ठीक है।' लेकिन बाद में सैफ ने भी कहा कि वो बस मजाक कर रहे थे।  

kareena saif ali khan inside

सैफ ने आगे कहा, ''आप अपनी जिंदगी में कुछ अलग करते रहे, तो लाइफ में फ्रेशनेस बनी रहती है। ताकि आप जब दिन के आखिर में मिलें तो कुछ रहें। लगातार एक जैसी चीजें करना शादी को बोरिंग बना देता है। साथ ही मुझे लगता है कि स्‍पार्क को बनाए रखने के लिए बहुत ज्‍यादा प्रेशर नहीं लेना चाहिए। क्‍योंकि इससे आप हमेशा अपना चार्म बनाए नहीं रख सकते हैं।''

इसे जरूर पढ़ें: देखिए रॉयल पटौदी पैलेस में खुशनुमा वक्त बिताते सैफ अली खान, करीना और तैमूर की तस्वीरें

 

सैफ अली खान ने आगे यह भी कहा, ''जैसे आप पार्टनर को एयरपोर्ट पर लेने चले जाएं। ये चीजें अच्‍छी लगती हैं..' तभी करीना ने कहा, ''तो तुम्‍हें भी ये सभी चीजें करनी चाहिए।' ये सुनते ही सैफ हंसने लगे और कहा, ''इसलिए मैं कह रहा था इस शो पर मत बुलाओ।''

हम तो बस इतना ही कहेंगे कि सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बेस्‍ट है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।