सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों ही बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में से एक हैं और ये देश के सबसे रोमांटिक कपल में शुमार किए जाते हैं। इनकी लव स्टोरी भी पूरी तरह फिल्मी है। जब करीना कपूर फिल्म 'टशन' के लिए सैफ अली खान के साथ शूटिंग कर रहे थे, तब इनकी नजदीकियां कुछ ऐसी बढ़ी कि करीना कपूर ने शाहिद से ब्रेकअप कर लिया और सैफ को डेट करने लगीं। पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने शादी कर ली। इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी खुशगवार रही है। अक्सर सैफ अली खान और करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ हॉलीड पर जाते हुए नजर आते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर के लिए सैफ ने कहा, जब वो मुझे खूबसूरत कहती है, मुझे खुशी होती है
एक अच्छी बात ये है कि करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों काम के लिए डेडिकेटेड होने के बावजूद परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं। मीडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में करीना कपूर और सैफ अली खान ने बताया कि कैसे ये दोनों वर्कलाइफ को बैलेंस करते हैं।
हैलो मैगजीन से बात करते हुए सैफ ने बताया कि कैसे वे काम और पर्सनल लाइफ को मैनेज करते हैं, 'मैं और करीना सिर्फ काम पर फोकस नहीं रखते। हम काम और लाइफ के बीच में बैलेंस बनाए रखने में यकीन करते हैं। हम बहुत मेहनत करते हैं और इसीलिए हम फैमिली के साथ घूमना और एंजॉय करना, अच्छा खाना खाना पसंद करते हैं। अगर हम मेहनत ना करें तो यह अय्याशी होगी। हम दोनों ये बात बखूबी समझते हैं और इसीलिए हम बैलेंस करके चलते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: तैमूर ने 'स्पोर्ट्स डे' पर जीता गोल्ड मेडल, करीना खुशी से झूम उठीं
इससे पहले करीना कपूर ने भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,
'काम और पर्सनल लाइफ दोनों को साथ में मैनेज करना एक कला है और मैं इस पर लगातार काम कर रही हूं। मैं तैमूर के साथ अपनी फैमिली को भी टाइम देना पसंद करती हूं, क्योंकि मुझे इससे बहुत खुशी मिलती है। जब हम किसी से प्यार करते हैं तो हम उसके लिए रास्ता तलाश ही लेते हैं। करीना कपूर ने इससे पहले भी अपने इंटरव्यूज में कहा था, 'मैं हमेशा से इस बात को लेकर क्लियर थी कि मुझे क्या चाहिए। बहुत सारे लोगों ने मुझे सलाह दी थी कि मुझे शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें लगता था कि शादी हो जाने के बाद प्रोड्यूसर मुझे फिल्म ऑफर नहीं करेंगे। कई लोगों ने मुझे प्रेग्नेंसी में काम नहीं करने की सलाह दी थी। लेकिन मैंने वही किया, जो मुझे सही लगा, महिलाएं मल्टीटास्क कर सकती हैं।'
बहुत सी महिलाएं अपने बच्चों की देखभाल के लिए काम नहीं छोड़ देती हैं। ऐसी महिलाओं को इंस्पायर करते हुए करीना कपूर ने कहा है, 'मां होने के साथ अपनी जॉब से जुड़ी जिम्मेदारियों को भी निभाया जा सकता है। दुनिया में बहुत से लोग इस तरह से काम कर रहे हैं, शायद हम उनकी कहानी से अंजान हों। चूंकि मैं एक्ट्रेस हूं, इसीलिए मैं लोगों की नजर में हूं। वक्त कभी एक जैसा नहीं रहता, स्थितियां बदलती रहती हैं और इसीलिए अगर आप प्रयास करते रहें तो स्थितियां अनुकूल हो ही जाती हैं।'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।