सैफ अली खान और करीना कपूर अपने लाडले तैमूर के साथ वक्त बिताने के लिए कैसे करते हैं वर्कलाइफ बैलेंस, जानिए

सैफ अली खान और करीना कपूर किस तरह से अपने प्यारे बेटे तैमूर के साथ वक्त बिताने के लिए वर्कलाइफ को बैलेंस करते हैं, जानिए। 

how saif ali khan and kareena kapoor create work life balance main

सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों ही बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में से एक हैं और ये देश के सबसे रोमांटिक कपल में शुमार किए जाते हैं। इनकी लव स्टोरी भी पूरी तरह फिल्मी है। जब करीना कपूर फिल्म 'टशन' के लिए सैफ अली खान के साथ शूटिंग कर रहे थे, तब इनकी नजदीकियां कुछ ऐसी बढ़ी कि करीना कपूर ने शाहिद से ब्रेकअप कर लिया और सैफ को डेट करने लगीं। पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने शादी कर ली। इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी खुशगवार रही है। अक्सर सैफ अली खान और करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ हॉलीड पर जाते हुए नजर आते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:करीना कपूर के लिए सैफ ने कहा, जब वो मुझे खूबसूरत कहती है, मुझे खुशी होती है

एक अच्छी बात ये है कि करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों काम के लिए डेडिकेटेड होने के बावजूद परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं। मीडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में करीना कपूर और सैफ अली खान ने बताया कि कैसे ये दोनों वर्कलाइफ को बैलेंस करते हैं।

'काम के साथ लाइफ में बैलेंस बनाना जरूरी'

saif ali khan and kareena kapoor happy moments with taimur inside

हैलो मैगजीन से बात करते हुए सैफ ने बताया कि कैसे वे काम और पर्सनल लाइफ को मैनेज करते हैं, 'मैं और करीना सिर्फ काम पर फोकस नहीं रखते। हम काम और लाइफ के बीच में बैलेंस बनाए रखने में यकीन करते हैं। हम बहुत मेहनत करते हैं और इसीलिए हम फैमिली के साथ घूमना और एंजॉय करना, अच्छा खाना खाना पसंद करते हैं। अगर हम मेहनत ना करें तो यह अय्याशी होगी। हम दोनों ये बात बखूबी समझते हैं और इसीलिए हम बैलेंस करके चलते हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: तैमूर ने 'स्पोर्ट्स डे' पर जीता गोल्ड मेडल, करीना खुशी से झूम उठीं

तैमूर और परिवार के साथ वक्त बिताने पर मिलती है खुशी

saif ali khan kareena kapoor inside

इससे पहले करीना कपूर ने भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,

'काम और पर्सनल लाइफ दोनों को साथ में मैनेज करना एक कला है और मैं इस पर लगातार काम कर रही हूं। मैं तैमूर के साथ अपनी फैमिली को भी टाइम देना पसंद करती हूं, क्योंकि मुझे इससे बहुत खुशी मिलती है। जब हम किसी से प्यार करते हैं तो हम उसके लिए रास्ता तलाश ही लेते हैं। करीना कपूर ने इससे पहले भी अपने इंटरव्यूज में कहा था, 'मैं हमेशा से इस बात को लेकर क्लियर थी कि मुझे क्या चाहिए। बहुत सारे लोगों ने मुझे सलाह दी थी कि मुझे शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें लगता था कि शादी हो जाने के बाद प्रोड्यूसर मुझे फिल्म ऑफर नहीं करेंगे। कई लोगों ने मुझे प्रेग्नेंसी में काम नहीं करने की सलाह दी थी। लेकिन मैंने वही किया, जो मुझे सही लगा, महिलाएं मल्टीटास्क कर सकती हैं।'

'मां होने के साथ काम भी संभाला जा सकता है'

saif ali khan and kareena kapoor enjoying with taimur inside

बहुत सी महिलाएं अपने बच्चों की देखभाल के लिए काम नहीं छोड़ देती हैं। ऐसी महिलाओं को इंस्पायर करते हुए करीना कपूर ने कहा है, 'मां होने के साथ अपनी जॉब से जुड़ी जिम्मेदारियों को भी निभाया जा सकता है। दुनिया में बहुत से लोग इस तरह से काम कर रहे हैं, शायद हम उनकी कहानी से अंजान हों। चूंकि मैं एक्ट्रेस हूं, इसीलिए मैं लोगों की नजर में हूं। वक्त कभी एक जैसा नहीं रहता, स्थितियां बदलती रहती हैं और इसीलिए अगर आप प्रयास करते रहें तो स्थितियां अनुकूल हो ही जाती हैं।'

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP