सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों ही बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में से एक हैं और ये देश के सबसे रोमांटिक कपल में शुमार किए जाते हैं। इनकी लव स्टोरी भी पूरी तरह फिल्मी है। जब करीना कपूर फिल्म 'टशन' के लिए सैफ अली खान के साथ शूटिंग कर रहे थे, तब इनकी नजदीकियां कुछ ऐसी बढ़ी कि करीना कपूर ने शाहिद से ब्रेकअप कर लिया और सैफ को डेट करने लगीं। पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने शादी कर ली। इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी खुशगवार रही है। अक्सर सैफ अली खान और करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ हॉलीड पर जाते हुए नजर आते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:करीना कपूर के लिए सैफ ने कहा, जब वो मुझे खूबसूरत कहती है, मुझे खुशी होती है
एक अच्छी बात ये है कि करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों काम के लिए डेडिकेटेड होने के बावजूद परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं। मीडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में करीना कपूर और सैफ अली खान ने बताया कि कैसे ये दोनों वर्कलाइफ को बैलेंस करते हैं।
'काम के साथ लाइफ में बैलेंस बनाना जरूरी'
हैलो मैगजीन से बात करते हुए सैफ ने बताया कि कैसे वे काम और पर्सनल लाइफ को मैनेज करते हैं, 'मैं और करीना सिर्फ काम पर फोकस नहीं रखते। हम काम और लाइफ के बीच में बैलेंस बनाए रखने में यकीन करते हैं। हम बहुत मेहनत करते हैं और इसीलिए हम फैमिली के साथ घूमना और एंजॉय करना, अच्छा खाना खाना पसंद करते हैं। अगर हम मेहनत ना करें तो यह अय्याशी होगी। हम दोनों ये बात बखूबी समझते हैं और इसीलिए हम बैलेंस करके चलते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: तैमूर ने 'स्पोर्ट्स डे' पर जीता गोल्ड मेडल, करीना खुशी से झूम उठीं
तैमूर और परिवार के साथ वक्त बिताने पर मिलती है खुशी
इससे पहले करीना कपूर ने भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,
'मां होने के साथ काम भी संभाला जा सकता है'
बहुत सी महिलाएं अपने बच्चों की देखभाल के लिए काम नहीं छोड़ देती हैं। ऐसी महिलाओं को इंस्पायर करते हुए करीना कपूर ने कहा है, 'मां होने के साथ अपनी जॉब से जुड़ी जिम्मेदारियों को भी निभाया जा सकता है। दुनिया में बहुत से लोग इस तरह से काम कर रहे हैं, शायद हम उनकी कहानी से अंजान हों। चूंकि मैं एक्ट्रेस हूं, इसीलिए मैं लोगों की नजर में हूं। वक्त कभी एक जैसा नहीं रहता, स्थितियां बदलती रहती हैं और इसीलिए अगर आप प्रयास करते रहें तो स्थितियां अनुकूल हो ही जाती हैं।'
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों