रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कमाल का वीएफएक्स है। फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही थी। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर देख फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। यह फिल्म किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लग रही है। अयान मुखर्जी की फिल्म में लव केमिस्ट्री और दमदार एक्शन की भरमार है। फिल्म ब्रह्मास्त्र अस्त्रों में महाबली और सबसे शक्तिशाली अस्त्र ढूंढने की कहानी है।
साई-फाई फिल्म
View this post on Instagram
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म साई-फाई फिल्म है। फिल्म एक्शन और शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म लेटेस्ट तकनीक का उपयोग किया गया है जो कि फिल्म को अन्य एक्शन और वीएफएक्स फिल्म से अलग होगी।
9 सितंबर को फिल्म होगी रिलीज
आलिया भट्ट , रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म काफी लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। कोविड की वजह से फिल्म की शूटिंग सही समय पर नहीं हुई थी। जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज को कई बार बढ़ाया गया। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है।
इसे जरूर पढ़ेंःक्या आलिया की तस्वीर देखकर आप बता सकते हैं उनकी फिल्म का नाम?
मौनी रॉय का नेगेटिव किरदार
View this post on Instagram
हाल ही में आलिया भट्ट ने मौनी रॉय के किरदार का फर्स्ट लुक शेयर किया है। मौनी रॉय के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर उनके किरदार से पर्दा उठाते हुए लिखा- कर ले सबको वश में अपने, अंधेरे की रानी है। ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है।
इसे जरूर पढ़ेंःफिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से आलिया ने रिलीज किया अपना पहला लुक
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्ट की बात करें को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन मुख्य किरदार में है।
आलिया और रणबीर पहली बार स्क्रीन पर आएंगे नजर
View this post on Instagram
आलिया और रणबीर कपूर को आपने पार्टी में साथ में देखा होगा। लेकिन दोनों पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। रियल लाइफ उनकी लव केमिस्ट्री तो हिट है लेकिन ऑन स्क्रीन दोनों की जोड़ी कितना कमाल दिखाती है यह तो आने वाले समय में भी पता चलेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों