herzindagi
alia bhatt first look

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से आलिया ने रिलीज किया अपना पहला लुक

आलिया की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अपने बर्थडे पर आलिया ने फिल्म से अपना पहला लुक रिलीज किया है।
Editorial
Updated:- 2022-03-15, 13:14 IST

आलिया ने अपनी दमदार एक्टिंग के चलते दर्शकों का खूब दिल जीता है। फैंस लंबे समय से आलिया और रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का इंतजार कर रहे थे। आलिया भट्ट का आज जन्मदिन हैं, वह 29 साल की हो गई हैं। अपने बर्थडे के खास मौके पर आलिया ने फिल्म ब्रह्मास्त्र से अपना पहला लुक रिलीज किया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया फर्स्ट लुक

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से अपना फर्स्ट लुक शेयर करके अपने फैंस को फिल्म में अपना रोल दिखाया है। आलिया ने अपना फर्स्ट लुक शेयर करके कैप्शन में लिखा' हैप्पी बर्थडे टू मी' मुझे इससे बेहतर दिन और तरीका नहीं मिला ईशा से आपको मिलवाने का' अयान मेरे वंडर बॉय, आई लव यू, थैंक्यू..

वीडियो में क्या है?

वीडियो में एक बूंद गिरती हुई नजर आ रही है, जो आलिया के चेहरे पर आकर गिरती है। आलिया इस वीडियो में कभी हाथ जोड़ते तो कभी हैरान-परेशान नजर आ रही हैं। इस फिल्म में आलिया 'ईशा'और रणबीर 'शिवा' के रोल में नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म में आपको लव एंगल भी देखने को मिलेगा।सफेद और साथ ही लाल साड़ी में आलिया के डिफरेंट लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज?

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में फिल्म की रिलीजिंग डेट बताई है। यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल के सबसे अवेटेड फिल्म में से एक है।

इसे भी पढ़ें:आलिया भट्ट चलीं हॉलीवुड; देखें गंगूबाई के करियर की ख़ास उपलब्धियां

कौन-कौन बनने जा रहे हैं फिल्म का हिस्सा?

इस फिल्म में अहम भूमिका में आपको आलिया, रणबीर, शाहरूख खान, मौनी रॉय, नागार्जुन नजर आएंगे। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आती है या नहीं? यह फिल्म काफी हाई बजट है। यह फिल्म सात साल से बन रही है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है। साथ ही इस फिल्म में आलिया और रणबीर एक-साथ नजर आएंगे। पहली बार आलिया रणबीर के साथ इस फिल्म में रोमांस करती हुई नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें:'मुंबई की माफिया क्वीन' गंगूबाई काठियावाड़ी को 500 रुपये में पति ने दिया था धोखा, जानें कौन है ये

करण जौहर ने आलिया के लिए शेयर किया पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें आलिया हैरान -परेशान नजर आ रही हैं। करण जौहर ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा 'मेरी प्यारी आलिया इतना प्यार है कि मैं इसे लिखते समय आपके लिए महसूस करता हूं, लेकिन सम्मान भी है - आपकी अपार प्रतिभा के लिए सम्मान, एक आर्टिस्ट के रूप में तुम्हारी सफलता और सचेपन से मैं प्रभावित हूं! 10 साल पहले मुझे नहीं पता था कि एक दिन मैं आपको गर्व से अपना ब्रह्मास्त्र कह सकता हूं ... मेरा लव और हैप्पीनेस का वेपन हो तुम ...जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी, हमेशा आगे बढ़ती रहो..

बॉलीवुड से जुड़े इसी तरह के अपडेट जानने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram.Com & Google.Com

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।