बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी के तौर पर नहीं बल्कि आलिया भट्ट को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के रूप में पहचान मिल चुकी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में 1 दशक बिता चुकी आलिया भट्ट ने अब तक दर्जन भर फिल्मों से भी अधिक फिल्में कर ली हैं, जिनमें से अधिकतर को हम बॉक्स ऑफिस पर हिट मान सकते हैं। इन 10 वर्षों में न केवल आलिया भट्ट ने फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों का विश्वास जीता है बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी एक खास जगह बना ली है।
मजे की बात तो यह है कि हिंदी फिल्मों के साथ ही अब आलिया साउथ की फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं, खबर आ रही है कि आलिया बहुत जल्द हॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आएंगी। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में धमाकेदार एक्टिंग करने के बाद अब आलिया नेटफ्लिक्स की स्पाई थ्रिलर 'हार्ट ऑफ स्टोन' में काम करने जा रही हैं। इसमें उनके अपोजिट गैल गैडोट (Gal Gadot) और Jamie Dornan होंगे। इसमें आलिया भट्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' का हिस्सा होंगी।
चलिए हम आपको मात्र 10 वर्षों में आलिया भट्ट की कुछ ऐसी उपलब्धियों के बारे में बताते हैं, जो आपको हैरान कर देंगी-
इसे जरूर पढ़ें: HZ एक्सक्लूसिव : ट्रोलर्स को आलिया का दो टूक जवाब, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं'
आलिया भट्ट की फिल्में
आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। आलिया की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस में एक बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद आलिया की दूसरी फिल्म 'हाईवे' और '2 स्टेट्स' आई थीं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट थीं। लगातार 3 हिट फिल्मों के बाद आलिया ने केवल दर्शकों की बल्कि आलोचकों की भी वाहवाही लूटी थी।
फिल्म 'उड़ता पंजाब', 'राजी', 'गली बॉय' और 'कलंक' में आलिया भट्ट ने अपने किरदार के साथ जिस तरह वफादारी निभाई उसके सभी कायल हो गए। बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन फिल्मों में किए गए गंभीर रोल्स में जिस तरह से फिट बैठीं और जिस तरह से उन्होंने अपने किरदार को फिल्म में संजीदगी से जिया, वह काबिल-ए-तारीफ था।
कुछ वक्त पहले ही आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' आई है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका सा कर दिया है, हर ओर केवल आलिया के दमदार एक्टिंग के ही चर्चे हो रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट ने हरजिंदगी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शेयर की ये बातें
सिंगर भी हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट केवल एक्टर ही नहीं बल्कि सिंगर भी हैं। आलिया ने अपनी ही फिल्म के गीत गए हैं। इन गीतों में फिल्म 'हाईवे' का 'सोचा सहा', फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में 'मैं तेनू समझावां', फिल्म 'उड़ता पंजाब' का 'एक कड़ी', फिल्म 'डियर जिंदगी' में 'ए जिंदगी गले लगा ले' और फिल्म 'सड़क-2' को 'तुम से ही' गीत है।
आलिया के अवॉर्ड्स
बेशक आलिया भट्ट को अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए कोई भी अवॉर्ड न मिला हो, मगर अपनी दूसरी फिल्म 'हाईवे ' के लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स के लिए चुना गया था।
वहीं फिल्म 'टू स्टेट्स' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस रोमांस के लिए चुना गया। फिल्म 'उड़ता पंजाब' और 'राजी' के लिए आलिया को लगभग हर कैटेगरी के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Recommended Video
इस तरह अब तक आलिया भट्ट की जर्नी बहुत ही खूबसूरत रही है। आलिया भट्ट से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों