आलिया भट्ट ने हरजिंदगी के साथ खास बातचीत में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अनुभवों को शेयर किया।
Updated:- 2022-02-16, 16:54 IST
अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी आलिया भट्ट ने हरजिंदगी की शिखा धारीवाल के साथ खास बातचीत की। आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने से लेकर गंगूबाई का किरदार निभाने तक, ट्रोल्स को कड़ा जवाब देने से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी छोटी-मोटी बातों को शेयर किया है और तो और जिस आलिया भट्ट के लाखों करोड़ों दीवाने हैं, वह खुद किसकी दीवानी हैं यह भी हमारे साथ शेयर किया। आइए इस वीडियो के माध्यम से आलिया द्वारा शेयर की गई बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह किरदार मुंबई के माफिया क्वींस गंगूबाई हरजीवनदास के जीवन से प्रेरित है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।