Ramadan Mubarak Quotes in Hindi: इस्लाम धर्म के रमजान बेहद पाक महीना माना जाता है। इस साल 12 मार्च से रमजान की शुरुआत हो रही है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआएं मांगते हैं। इसका उत्साह लोगों में काफी देखने को मिलता है, वो दिनभर रोजा रखते हैं और शाम के समय अल्लाह से इबादत करके रोजा खोलते हैं और अपनों के लिए दिल से दुआएं मांगते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपनो को रमजान की बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आइए देखते हैं।
रमजान मुबारक विशेज इन हिंदी (Ramadan Mubarak Wishes in Hindi)
1. आसमान पर नया चांद आया है,
सारा जहां खुशियों से जगमगाया है,
हो रही है सहर ओ इफ्तार की तैयारियां,
उठ रहे हैं दुआओं के लिए हाथ,
अल्लाह करें सबके दिलों के अरमान
रमजान मुबारक हो आपको !
2. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने चांद को सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह पाक महीना
यह पैगाम हमने अपने खास को भेजा है
रमजान मुबारक
3. रमजान आया है,
रहमतों का बरकतों का महीना आया है,
मांग लो जितनी दुआएं हैं दिल में,
अल्लाह ने इस दिन को हर किसी के लिए खास बनाया है
रमजान मुबारक हो आपको
4. ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल अभी बहुत कुछ अल्लाह से मांगना है,
पुराने गुनाहों के लिए मांगी मांगनी है,
नए ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है।
रमजान मुबारक
रमजान मुबारक कोट्स इन हिंदी (Ramadan Mubarak Quotes in Hindi)

1. खुशियां नसीब हो रहे दिल में सुकून,
आप जो भी मांगे दुआ वो हो जाए कबुल,
मक्का और मदीना की जियारत हो आपको नसीब,
रमजान की बधाई आपको !
2. रमजान लेकर आया है,
दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज,
दिल से अल्लाह को करें याद और पढ़ते रहिए नमाज
आप सभी को रमजान मुबारक
इसे भी पढ़ें: Ramadan Mubarak 2024: कब से शुरू हो रहे हैं माह-ए-रमजान, जानें इससे जुड़ी खास बातें
3. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज कबूल हो तुम्हारी,
बस यही दुआ है अल्लाह से हमारी
Happy Ramadan (रमजान से जुड़े रोचक तथ्य)
रमजान मुबारक मैसेज इन हिंदी (Ramadan Mubarak Message in Hindi)

1. जिक्र से दिल को करना आबाद,
गुनाहों से खुद को रखना पाक,
हमारी दिल से सिर्फ यही है गुजारिश,
कि रमजान के महीने में हमें भी रखना दुआओं में याद
मुबारक हो आपको रमजान का महीना
2. रहमते बरसाने वाला महीना वापस आया है,
दिल में जो छुपी हैं बातें उन्हें अल्लाह के सामने जाहिर करने का मौका आया है,
सिर झुकाकर करें दुआ,
अल्लाह ने इस महीने को इसलिए खास बनाया है।
Happy Ramadan
इसे भी पढ़ें: Ramadan Duas: रमज़ान के पाक महीने में पढ़ी जाने वाली खास दुआएं
3. रमजान की सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी खुशियां आपके पास हैं,
उससे भी ज्यादा आपके पास कल हों
आप सभी को रमजान मुबारक
रमजान मुबारक स्टेटस इन हिंदी (Ramadan Mubarak Status in Hindi)

1. ऐ चांद उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना,
जब भी देखे वो चांद की तरफ,
तो मेरी तरफ से उन्हें,
मुबारक हो रमजान कहना
2. रमजान का चांद दिखा,
सबके लिए रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा दिखा,
अपनों की खैरियत मांगी
माह-ए-रमज़ान मुबारक (नमाज अदा करने के फायदे)
3. चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको रमजान मुबारक कहते हैं
रमजान मुबारक
रमजान मुबारक शायरी ( Ramadan Mubarak Shayari 2024)

1. रमजान में हो जाएं सबकी दिल की दुआ पूरी,
मिले सबको ढेरों खुशियां किसी की न रहे इच्छा अधूरी
मुबारक हो आपको रमजान का महीना
2. रमजान की चांद दिखा,
रोजे की दुआ अल्लाह से मांगी,
रोशन सितारा दिखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी
Ramadan Mubarak
3. रमजान में आपकी तमन्नाएं हो जाएं पूरी,
आपका मुकद्दर रहे हमेशा रोशन,
आमीन कहने से ही आपकी दुआएं हो कबूल,
रमजान मुबारक
4. रमजान में हो जाए दिल की सारी मुराद पूरी,
मिले तुमको ढेरों खुशियां न बीच रहे दिल की खुवाहिश अधूरी।
तुम्हें और परिवार को रमजान मुबारक
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों