रेस 3 की एक्ट्रेस जैकलिन को किसने किया KISS कि लोगों ने कह दिया "फोकट की पब्लिसिटी"

आज जैकलिन का एक kiss का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सलमान की एक्ट्रेस जैकलिन को किसने कर दिया kiss कि फैन्स बोलने लगे फोकट की पब्लिसिटी और गधे कि बच्चियां। 

race  salman khan actress daisy shah kiss jacqueline fernandez main

ईद के दिन Salman Khan की फिल्म 'Race 3' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का इंतजार हर कोई पिछले साल ही कर रहा है जिसके कारण सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह से ही इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर काफी सर्च हो रहे हैं और इससे जुड़ी खबरें काफी वायरल हो रही हैं। हाल ही में जैकलिन को लेकर एक kiss वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

जैकलीन फर्नांडिज को किस करती हुईं डेजी शाह

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onJun 11, 2018 at 2:29pm PDT

नेक्स्ट शुक्रवार को मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Race 3' रिलीज होगी। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। आज जैकलिन का एक kiss का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह ने जैकलिन को सबके सामने kiss किया जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डेजी शाह स्टेज के किनारे बैठी हुईं हैं और नीचे खड़ी जैकलिन को किस करती हुईं नजर आईं।

लोग कह रहे हैं फोकट की पब्लिसिटी

race  salman khan actress daisy shah kiss jacqueline fernandez inside

इस वीडियो को देखने के बाद कई फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनकी दोस्ती को सराह रहे हैं तो कुछ यूजर्स इसे "फोकट की पब्लिसिटी" बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इन्हें गधा कह रहे हैं। एक यूज़र ने कहा है कि, "कोई इन दोनों गधे की बच्चियों से पूछे किसी को भी इनमें इंटरेस्ट नहीं है। फिर क्यों तमाशा कर रही हैं। ऐसा सबको पता है कि बॉलीवुड ऐक्ट्रेस की कितनी बनती है। दिखावा है सब।"

कर रही थीं दोनों परफॉर्मेंस की तैयार

बता दें कि ये एक्ट्रेसेस सलमान खान के साथ 'DA-BANGG TOUR' के लिए परफॉर्मेंस करने वाली हैं, जिसके लिए स्टेज प्रैक्टिस कर रही हैं। इस टूर में उनके अलावा कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, मनीष पॉल और पहली बार ज्वाइन कर रहे मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी होंगे। ये सारे सेलीब्रिटी एक साथ स्टेज में अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP