सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म ‘रेस 3’ में नज़र आने वाली श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन को ड्रेस-अप होने का बड़ा शौक है। जैकलिन ने कहा कि वो टिपिकल लड़कियों जैसी हैं और शॉपिंग, पार्टिंग और ट्रेवल करने के अलावा वो अपनी वार्डरॉब को हमेशा भरने में लगी रहती हैं।
जी हां, एक आम लड़की की तरह जैकलिन को भी अपनी वार्डरॉब में सब कुछ चाहिए, चाहे वो शूज़ हो, बैग्स हो या फिर तरह तरह की ड्रेसेज़! आइये डिटेल में जानते हैं जैकलिन के इन शौक के बारे में-
जैकलिन ने कहा कि उन्हें वैसे तो हर चीज़ का शौक है लेकिन, फुटवियर, बैग्स और क्लच को लेकर वो हमेशा बेचैन रहती हैं। उनके पास कितने भी कलेक्शन हों मगर जब वो रेडी होती हैं तो उन्हें लगता है कि उनके पास कुछ भी नहीं है। फुटवियर में उन्हें बूट्स का ज्यादा शौक है मगर इसे हर ड्रेस के साथ कैरी नहीं किया जा सकता। उन्हें हील्स, फ्लैट्स और स्नीकर्स सब कुछ पसंद है। साइड स्लिंग बैग्स और क्लच इसलिए पसंद है क्यूंकि इसमें ज़रूरत वाली सारी छोटी मोटी चीज़ें आ जाती हैं।
Read more: साड़ी पहनने के बहाने ढूंढती हैं जैकलीन फर्नांडिस, कहा यह मेरा बेस्ट लुक होता है!
जैकलिन को चश्मों का बहुत शौक है इसलिए उनके बैग में हमेशा एक सनग्लास ज़रूर रहता है। लिप ग्लॉस और मस्कारा भी वो हमेशा कैरी करती हैं। जैकलिन का मानना है कि हमेशा मेकअप करना सही नहीं है, भले ही ये आपको कितना भी पसंद हो। दूसरी तरफ जैकलिन ने यह भी कहा कि भले ही उन्होंने दिनभर मेकअप ना किया हो, सिर्फ काजल, मस्कारा और लिप ग्लॉस ही लगाया हो लेकिन, सोने से पहले वो इसे अच्छी तरह साफ़ करती हैं जो स्किन के लिए काफी हेल्दी होता है।
जैकलिन ने कहा कि वो बाल बनाने और हेयरस्टाइल करवाने में बड़ी आलसी हैं। उन्हें खुले बाल या पोनी-टेल बहुत पसंद है। किसी पार्टी या इवेंट पर उन्हें हेयरस्टाइल अपनाने पड़ते है। जैकलिन ने कहा कि उनके बाल बहुत वेवी हैं इसलिए उन्हें लगता है कि वो खुले ही अच्छे लगते हैं इसलिए वो इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देती।
Read more: चाहिए जैकलीन जैसा मैजिकल मेकअप तो यहां चली जाइए
जैकलिन ने कहा कि उन्हें ड्रेसेज़ भी हर तरह के पसंद है। गाउन्स, जीन्स, लूज़ टी-शर्ट, जम्पसूट और क्रॉप-टॉप जैसे इजी गोइंग आउटफिट उनके वार्डरॉब में कई सारे हैं। इवेंट, मौसम और मूड के हिसाब से वो अपने कपड़े चुनती हैं और नई डिज़ाइन को ट्राय करने में वो बिल्कुल नहीं घबरातीं। वो कैसी लग रही हैं इसकी चिंता उन्हें होती है मगर, वो इसे ज्यादा सीरियसली नहीं लेतीं। उनका मानना है कि हमेशा अच्छा दिखना ज़रूरी नहीं है कभी कभी पुराने और साधारण कपड़ों में भी आप अपने आपको एन्जॉय करते हैं और यह फीलिंग उन्हें बहुत पसंद है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।