herzindagi
Jacqueline Fernandez shaan body shop main

चाहिए जैकलीन जैसा मैजिकल मेकअप तो यहां चली जाइए

अगर जैकलीन फर्नांडिस आपको खूबसूरत लगती हैं और आप चाहती हैं कि आप उनके जैसे मेकअप करें तो आपको ये मेकअप कहां मिलेगा आइए आपको बताते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-20, 18:43 IST

श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस के फैंस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वजह साफ है उनकी खूबसूरती अगर आप भी उनकी खूबसूरती की कायल हैं और ये जानना चाहती हैं कि जैकलीन का ब्यूटी सीक्रेट क्या है तो हम नहीं बल्कि खुद जैकलीन आपके साथ अपना ये सीक्रेट शेयर कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि जैकलीन ने अपने फैंस के लिए सिग्नेचर कॉस्मेटिक लाइन लॉन्च की है जहां पर आपको वही प्रोडक्ट मिलेंगे जो जैकलीन अपनी स्किन पर इस्तेमाल करती हैं। 

 

My @thebodyshopindia campaign with @jacquelinef143 . Want to learn some of my makeup tricks? Sign up to my masterclass at @aashniandco wedding show on Jan 21 in London. www.wslondon.com shot and edited @abhishek4reel

A post shared by Shaan Muttathil (@shaanmu) onDec 29, 2017 at 3:57am PST

जैकलीन फर्नांडिस की ये कॉस्मेटिक लाइन The Body Shop में आपको मिलेगी। जैकलीन इस ब्रैंड की ब्रांड एम्बेसडर हैं और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट भी इसी ब्रैंड के साथ में काफी समय से एसोसिएटिड हैं। यही वजह थी कि जब जैकलीन ने इस ब्रैंड के साथ अपनी सिग्नेचर कॉस्मेटिक लाइन को लॉन्च किया तो इस खास मौके पर शान ने मास्टर क्लास में जैकलीन का मेकअप करके सबको इसका सही तरह से इस्तेमाल करना सीखाया। 

Read more: शॉर्ट ड्रेसेज से लेकर साड़ियों में कैसे दिखना है सेक्सी? ये आप जैकलीन से सीखें

Jacqueline Fernandez shaan body shop inside

जैकलीन की सिग्नेचर कॉस्मेटिक लाइन में 4 तरह के मेकअप लुक के ऑपशन हैं- Ashes of roses, Blue Bae, Jade Goddess, Brazen Bronze श्रीलंकन ब्यूटी ने शान से इस खास मौके पर 2 तरह के अलग मेकअप अपने चेहरे पर करवाए। 

Read more: जैकलीन फर्नांडीज ने फैशनपरस्‍त महिलाओं के लिए लॉन्च किया फैशन लेबल जस्‍ट एफ

Jacqueline Fernandez shaan body shop inside

इन मेकअप प्रोडक्ट में क्या है खास 

The Body Shop ब्रैंड के ये मेकअप प्रोडक्ट वेगन और वेजिटेरियन हैं। यानि बिना किसी को नुकसान पहुंचाए आप खूबसूरत दिखेंगीं। जैकलीन का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं कि आज मैं द बॉडी शॉप के साथ खूबसूरती की जिम्मेदारी को भी सेलिब्रेट कर रही हूं। शान में मुझे जो नया मेकअप लुक दिया है उससे मैं और भी ज्यादा खुश हूं। जैकलीन फर्नांडिस की इस कॉस्मेटिक लाइन का नाम है- Sealed with Jacqueline's Kiss

Jacqueline Fernandez shaan body shop launch

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट कई सालों से जैकलीन का मेकअप कर रहे हैं। शान और जैकी की बॉन्डिंग कई बार सोशल मीडिया पर भी दिखायी दी है जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।