श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस के फैंस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वजह साफ है उनकी खूबसूरती अगर आप भी उनकी खूबसूरती की कायल हैं और ये जानना चाहती हैं कि जैकलीन का ब्यूटी सीक्रेट क्या है तो हम नहीं बल्कि खुद जैकलीन आपके साथ अपना ये सीक्रेट शेयर कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि जैकलीन ने अपने फैंस के लिए सिग्नेचर कॉस्मेटिक लाइन लॉन्च की है जहां पर आपको वही प्रोडक्ट मिलेंगे जो जैकलीन अपनी स्किन पर इस्तेमाल करती हैं।
जैकलीन फर्नांडिस की ये कॉस्मेटिक लाइन The Body Shop में आपको मिलेगी। जैकलीन इस ब्रैंड की ब्रांड एम्बेसडर हैं और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट भी इसी ब्रैंड के साथ में काफी समय से एसोसिएटिड हैं। यही वजह थी कि जब जैकलीन ने इस ब्रैंड के साथ अपनी सिग्नेचर कॉस्मेटिक लाइन को लॉन्च किया तो इस खास मौके पर शान ने मास्टर क्लास में जैकलीन का मेकअप करके सबको इसका सही तरह से इस्तेमाल करना सीखाया।
Read more:शॉर्ट ड्रेसेज से लेकर साड़ियों में कैसे दिखना है सेक्सी? ये आप जैकलीन से सीखें
जैकलीन की सिग्नेचर कॉस्मेटिक लाइन में 4 तरह के मेकअप लुक के ऑपशन हैं- Ashes of roses, Blue Bae, Jade Goddess, Brazen Bronze श्रीलंकन ब्यूटी ने शान से इस खास मौके पर 2 तरह के अलग मेकअप अपने चेहरे पर करवाए।
Read more:जैकलीन फर्नांडीज ने फैशनपरस्त महिलाओं के लिए लॉन्च किया फैशन लेबल जस्ट एफ
इन मेकअप प्रोडक्ट में क्या है खास
The Body Shop ब्रैंड के ये मेकअप प्रोडक्ट वेगन और वेजिटेरियन हैं। यानि बिना किसी को नुकसान पहुंचाए आप खूबसूरत दिखेंगीं। जैकलीन का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं कि आज मैं द बॉडी शॉप के साथ खूबसूरती की जिम्मेदारी को भी सेलिब्रेट कर रही हूं। शान में मुझे जो नया मेकअप लुक दिया है उससे मैं और भी ज्यादा खुश हूं। जैकलीन फर्नांडिस की इस कॉस्मेटिक लाइन का नाम है- Sealed with Jacqueline's Kiss
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट कई सालों से जैकलीन का मेकअप कर रहे हैं। शान और जैकी की बॉन्डिंग कई बार सोशल मीडिया पर भी दिखायी दी है जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों