जैकलीन फर्नांडिस ने "मोहिनी" अवतार पाने के लिए यूज़ किए थे ये ब्यूटी टिप्स

29 साल बाद मोहिनी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं और जिस अंदाज में ये नजर आ रही हैं उन्होंने अभी से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। अगर आपको भी "मोहिनी" उर्फ जैकलीन की तरह लगना है सुंदर तो यूज़ करें ये चीज। 

jacqueline fernandez dances on madhuri dixit main

29 साल बाद मोहिनी बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने माधुरी दीक्षित के "मोहिनी" गाने को फिर से रिक्रिएट किया है जिसमें वो काफी सुंदर और stunning नजर आ रही हैं।

धक-धक गर्ल माधुरी के इस आइकॉनिक गाने को फिल्म 'बागी 2' में शामिल किया गया है जिसमें जैकलीन ने काफी अच्छा डांस किया है। इस गाने का टीजर सोमवार की सुबह को रिलीज किया जा चुका है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जैकलीन ने इस गाने के साथ ही इस गाने में कैरी किए हुए लुक को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।

दिखेगा माधुरी का पॉपुलर स्टेप

गाने के इस टीजर में जैकलीन, माधुरी के एक-दो-तीन वाले पॉपुलर स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन इन स्टेप्स से ज्यादा इस गाने में जैकलीन की खूबसूरती लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। करे भी क्यों ना... आखिरकार जैकलीन ने इस गाने के लिए मेहनत भी काफी की है। तो अगर आपको भी जैकलीन की तरह चाहिए चहरे पर ग्लो तो उनके दिए गए ये ब्यूटी टिप्स आज से यूज़ करना शुरू कर दीजिए।

मेडिटेशन में छुपा है ब्यूटी सिक्रेट

जैकलीन का ब्यूटी सिक्रेट उनके सुबह के 15 मिनट के मेडिटेशन में छुपा है। जैकलीन खुद को सुबह सबसे ज्यादा सुंदर महसूस करती हैं और इसके लिए वो रोज सुबह 15 मिनट जरूर मेडिटेशन करती हैं। जैकलीन के अनुसार, "आप हर रोज इतना ज्यादा तनाव और एनर्जी लेती हैं... ऐसे में मेडिटेशन इसको बैलेंस करने में सहायक होता है।"

विटमान ई भी है यूज़फुल

जैकलीन विटामिन ई को काफी यूज़फल मानती हैं। विटामिन ई से चेहरे को आराम मिलता है और चेहरे पर ग्लो आता है। इसके अलावा जैकलीन मेकअप के लिए ब्लशर, मस्कारा और आईलेश कर्लर यूज़ करती हैं।

jacqueline fernandez dances on madhuri dixit in

जैकलीन कहती हैं कि उनको अपने आईब्रो और होंठ काफी पसंद हैं। इसलिए वो हमेशा इन्हें fill जरूर करती हैं। वे अधिकतर बार होंठो पर bright pink और red कलर की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं। आजकल इन्हें ब्राइट और स्मोकी आईशैडो पसंद आप रहे हैं जिसके कारण ये अपने आईशैडो के लिए ऐसे ही शेड्स चुनती हैं।

ये है INSTANT GLOW TRICK

जैकलीन चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए बर्फ और विटामिन सी लोशन का इस्तेमाल करती हैं। जैकलीन हमेशा चेहरा धोकर चेहरे पर विटामिन सी लोशन से चेहरे की मसाज करती हैं और फिर आइस क्यूब को गालों पर रब करती हैं। इससे उनका चेहरा क्लीन भी हो जाता है और चेहरे पर तुरंत ग्लो भी आ जाता है।

jacqueline fernandez dances on madhuri dixit in

वहीं जैकलीन की स्माइल भी काफी प्यारी है। इसका सारा credit चारकोल को जाता है। जैकलीन कहती हैं कि उम्र बढ़ने के साथ दांत भी खराब और पीले होने लगते हैं। ऐसे में दांतों को चारकोल से पॉलिश कर आप अपने दांतों को सुंदर बना सकती हैँ।

तो ये हैं जैकलीन के ब्यूटी टिप्स जिन्हें कोई भी आजमाकर जैकलीन की तरह सुंदर लग सकता है। तो आज से आप भी इन टिप्स को यूज़ करना शुरू करिए और साथ में इस गाने का मजा लीजिए। ये गाना फिल्म 'बागी 2' में नजर आएगा जो टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी अभिनीत फिल्म है। यह फिल्म आगामी 30 मार्च को रिलीज होगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP