Celeb Christmas Celebration: तस्‍वीरों और वीडियो में देखें सेलिब्रिटीज कैसे मना रहे हैं क्रिसमस 2020

बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज ने वर्ष 2020 में क्रिसमस का त्‍यौहार कुछ इस अंदाज में मनाया। आप भी देखें तस्‍वीरें और वीडियो। 

new christmas pic

साल भर के इंतजार के बाद एक बार फिर से क्रिसमस का त्‍यौहार आ गया है। इस त्‍यौहार को आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री के सेलिब्रिटीज भी धूम-धाम से मना रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण की वजह से सभी इस बार क्रिसमस को अपने घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं और इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। क्रिसमस पर किसी सेलिब्रिटी ने अपना घर सजाया है तो किसी ने क्रिसमस ट्री।

आइए तस्‍वीरों और वीडियो के जरिए हम आपको दिखाते हैं कि आपकी फेवरेट सेलिब्रिटी ने क्रिसमस पर अपने घर को कैसे सजाया है।

टीना दत्‍ता

टीवी सीरियल 'उत्‍तरन' से फेमस हुई टीवी एक्‍ट्रेस टीना दत्‍ता ने अपने घर पर काफी बड़ा सा क्रिसमस ट्री सजाया है। अपने क्रिसमस ट्री के साथ टीना ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बेहद फनी सा वीडियो अपलोड किया है और वह 'जिंगल बेल' गीत के भोजपुरी वर्जन पर डांस भी कर रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: 2020 में क्रिसमस को बनाएं और भी ज्यादा क्रिएटिव, इन 5 तरीकों से डेकोरेट करें अपना क्रिसमस ट्री

एरिका फर्नांडिस

एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में प्रेरणा का आइकॉनिक रोल प्‍ले कर चुकी एरिका फर्नांडिस ने भी अपने घर बेहद खूबसूरत क्रिसमस ट्री सजाया है। क्रिसमस ट्री के साथ ही उन्‍होंने फूलों से सजा टियारा भी अपने घर के दरवाजे पर लगाया है। क्रिसमस ट्री के साथ एरिका ने अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है।

smriti  christmas

स्‍मृति खन्‍ना

टीवी एक्‍ट्रेस स्‍मृति खन्‍ना हाल ही में मां बनी हैं। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बच्‍ची के साथ क्रिसमस ट्री सजाते हुए नजर आ रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं क्रिसमस का जश्न

sheeba akashdeep christmas

शीबा आकाशदीप

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप ने भी अपने घर पर क्रिसमस ट्री लगया है और उसका डेकोरेशन खास अंदाज में किया है। शीबा ने क्रिसमस ट्री पर हैंडमेड फूल लगाए हैं और साथ ही वह अपने क्रिसमस ट्री के द्वारा सभी को यह संदेश देना चाहती हैं कि सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखें और मास्‍क एवं सैनिटाइजर को हमेशा साथ में रखें। जो तस्‍वीर उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है, उसमें भी शीबा ने मास्‍क और हैंड सैनिटाइजर हाथ में पकड़ा हुआ है।

क्रिस्टल डिसूजा

टीवी एक्‍ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने भी अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में क्रिस्‍टल अपने क्रिसमस ट्री का सजाते हुए नजर आ रही हैं। उन्‍होंने कॉटन, स्‍टार,कलरफुल स्‍पार्कल बॉल से अपने क्रिसमस ट्री को सजाया है। साथ ही क्रिस्‍टल ने जो टी-शर्ट पहनी है उसमें भी क्रिसमस ट्री बना हुआ है।

शिल्‍पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी हर तीज-त्‍यौहार को बेहद धूम-धाम से मनाती हैं। क्रिसमस के त्‍यौहार पर भी वह कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इस बार भी वह धूम-धाम से क्रिसमस मना रही हैं और उन्‍होंने घर पर क्रिसमस ट्री भी सजाया है। शिल्‍पा ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे विआन के साथ क्रिस्‍मस ट्री सजाती हुई नजर आ रही हैं।

inside

जूही परमार

टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम एक्‍ट्रेस जूही परमार ने भी अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ क्रिसमस ट्री सजाती हुई नजर आ रही हैं। जूही ने अपने घर पर कई सारे बलून भी लगाए हैं।

nick priyanka christmas

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक तस्‍वीर शेयर की है, इस तस्‍वीर में प्रियंका चोपड़ा अपेन पति निक जोनस के साथ हैं और साथ में उनकी पेट डिआना भी है। इस तस्‍वीर में साफ दिख रहा है कि प्रियंका ने अपने घर पर सुंदर सा क्रिसमस ट्री सजाया हुआ है।

kanika christmas

कनिका मान

टीवी एक्‍ट्रेस कनिका मान ने भी क्रिस्‍मस सेलिब्रेशन की पूरी तैयारी कर ली है। कनिका ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है और इस तस्‍वीर में वह क्रिसमस ट्री के साथ नजर आ रही हैं। उनके हाथों में एक प्‍यारा सेंटा स्‍टफ टॉय भी है।

लारा दत्‍ता

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस लारा दत्‍ता ने भी अपने घर पर बेहद खूबसूरत क्रिसमस ट्री सजाया है। उन्‍होंने एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें वह पति महेश भूपति और बेटी के साथ नजर आ रही हैं।

kareena  christmas

करीना कपूर

करीना कपूर ने अपने घर पर क्रिसमस ईव पर डिनर का आयोजन किया था। इस डिनर पार्ट में करिश्‍मा कपूर, सोहा अली खान, नताशा पूनावाला और उनके अन्‍य दोस्‍त भी शामिल हुए थे।

करिश्‍मा तन्‍ना

टीवी एक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने घर पर सजे हुए क्रिसमस ट्री को दिखाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि करिश्‍मा ने अपने नाम का एक सॉक्‍स क्रिसमस ट्री पर टांगा है।

malaika christmas

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने भी अपने घर पर फैमिली के साथ क्रिसमस मनाया। उन्‍होंने एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे, माता-पिता और बहन के साथ नजर आ रही हैं। सभी ने रेड कलर का नाइट सूट पहना है। इस नाइटसूट पर सैंटा क्‍लॉज बना हुआ है। मलाइका की की फैमिली पिक बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं ।

दलजीत कौर

टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस एक्‍ट्रेस डलजीत कौर ने भी अपने घर पर क्रिसमस पार्टी रखी थी। जो वीडियो डलजीत ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर पोस्‍ट किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्‍होंने अपने बेटे को बहुत सारे गिफ्ट्स दिए हैं और वह इन गिफ्ट्स को पा कर बहुत ज्‍यादा खुश है।

b town christmas

अनन्‍या पांडे

बॉलीवुड की नई-नवेली एक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडे ने भी जोर-शोर से क्रिसमस सेलिब्रेशन करते हुए नजर आईं। अनन्‍या ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है और इस तस्‍वीर में वह क्रिसमस ट्री के साथ बैठी हैं और उन्‍होंने अपने सिर पर एक प्‍यारा सा हेडबेंड भी लगा रखा है।

ekta christmas

एकता कपूर

एकता कपूर को पार्टी करना बहुत अच्‍छा लगता है और हर साल की तरह इस साल भी एकता कपूर ने अपने घर पर क्रिसमस पार्टी रखी थी और इस पार्टी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री के कई सेलिब्रिटीज ने हिस्‍सा लिया था।

हरजिंदगी की ओर से क्रिसमस के त्‍यौहार की आप सभी को बेहद शुभकामनाएं। सेलिब्रिटीज के क्रिसमस सेलिब्रेशन की और भी तस्‍वीरें देखने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP