अगर आप क्रिस्टल डिसूजा की फैन हैं और उनकी खूबसूरती देखकर आप भी उन्हीं की तरह दिखना चाहती हैं को आप क्रिस्टल डिसूजा से ब्यूटी टिप्स ले सकती हैं। वैसे तो हर लड़की किसी ना किसी बॉलीवुड हिरोइन की फैन होती हैं उसी तरह से टीवी एक्ट्रेस के भी लाखों फैंस होते हैं जो खासतौर पर उनकी फिटनेस, ब्यूटी और डायट के बारे में जरुर जानना चाहते हैं।
कुछ से समय में क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी एक्टिंग से इतना नाम कमा लिया है कि अब फैंस ना सिर्फ क्रिस्टल की खूबसूरत त्वचा बल्कि उनके मेकअप लुक्स हेयरस्टाइल सबके बारे में जानना चाहते हैं। क्रिस्टल के हेयरस्टाल से लेकर उनके आई मेकअप और ग्लैमरस लुक वाले सभी फैशन और ब्यूटी टिप्स आप जान सकती हैं।
अगर आपको क्लासिक रेड कलर की लिपस्टिक पसंद है तो क्रिस्टल डिसूजा की कोरल लिपस्टिक आपको जरुर पसंद आएगी। अगर आप भी अपने मेकअप से नया लुक लेने के बारे में सोच रही हैं तो आप क्रिस्टल की तरह एक बार कोरल लिप कलर ट्राय कर सकती हैं। इन दिनों वैसे बॉलीवुड की हिरोइन्स भी ज्यादातर कोरल लिप कलर में ही नज़र आती हैं। आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर खान तर सब कोरल लिप शैड में नज़र आ चुकी हैं।
ब्यूटी टिप: ध्यान रखें कि कोरल कलर लिप शैड अगर आप लगा रही हैं तो मिनिमल और नेच्यूरल मेकअप ही करें। सिर्फ कोरल लिपस्टिक की आपके मेकअप को हाइलाइट करने के लिए काफी है। क्रिस्टल डिसूजा को अगर आप देखेंगीं तो उन्होंने दार्क आउटफिट के साथ कोरल लिप शैड लगाया है लेकिन मेकअप लाइट ही रखा है।
अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रही हैं तो बहुत सारी सेल्फी खींचने वाली हैं तो रेड कलर की लिपस्टिक में आपकी पिक्चर्स अच्छी ही आएंगी। क्लासिक टोमेटो रेड लिपस्टिक आपके किसी भी स्टाइलिश लुक को कम्पलीट करने के लिए काफी है। ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर फ्रीडा पिंटो तक कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर रेड कलर की लिपस्टिक में नज़र आ चुकी हैं।
ब्यूटी टिप: अगर आप इन गर्मियों में सफेद टी-शर्ट के साथ स्टाइलिश स्कर्ट पहनने वाली हैं तो आप अपने इस लुक के साथ रेड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। अगर आपको कुछ भी समझ ना आए तो आप रेड कलर का लिप शैड कभी भी कहीं भी किसी भी लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। क्रिस्टल डिसूजा की तरह आप भी इन लिप शैड में ब्यूटीफुल ही लगेंगी।
क्रिस्टल डिसूजा की तरह आलिया भट्ट, कृति सनन सोनाक्षी सिन्हा जैसी बीटाउन की कई हिरोइन भी ये हेयर स्टाइल कैरी कर चुकी हैं। गर्मियों में आप भी क्रिस्टल की तरह ये साइड स्वेप्ट कोर्नरो स्टाइल कैरी कर सकती हैं।
ब्यूटी टिप: अगर आप भी ये हेयरस्टाइल बनाने के बारे मे सोच रही हैं तो ध्यान रखें कि दूसरे तरफ के बाल सिल्की और स्ट्रेट होने चाहिए। तभी ये हेयरस्टाइल ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
अगर आप भी अभी तक ब्लेक और ब्राउन कलर के आई लाइनर ही लगा रही हैं तो आपको क्रिस्टल डिसूजा से ये ब्यूटी टिप जरुर लेना चाहिए। क्रिस्टल के ये कूल आई लाइनर आपको इन गर्मियों में ज्यादा ग्लैमरस बना सकते हैं। ब्लैक की जगह आप ग्रीन या टर्किश कलर का आई लाइनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पूरा मेकअप करने के बाद जैसे ही आप अपनी आंखों पर शाइनी और ग्लिटरी आई लाइनर लगाएंगी आपका पूर लुक ही बदल जाएगा। जिस तरह से क्रिस्टल ने अपने पेस्टल ब्लू आई शैडो के साथ ग्रीन आई लाइनर लगाकर मेकअप से नया लुक लिया है आप भी इसी तरह का मेकअप कैरी कर सकती हैं।
ब्यूटी टिप: मेकअप में आप कूल लिपस्टिक की तरह कूल आई लाइनर से भी अपना लुक बदल सकती हैं। अगर आप इस तरह का आई मेकअप करने वाली हैं तो बाकि मेकअप को आप जितना कम हो सके उतना कम ही रखें।
ब्रॉन्ज़ आई मेकअप जिस तरह से क्रिस्टल डिसूजा ने किया है उसी तरह से आप भी ये मेकअप कैरी कर सकती हैं। हालांकि ब्रॉन्ज़ मेकअप करना काफी रिस्की है अगर आपने परफेक्ट ब्रॉन्ज़ मेकअप नहीं किया तो आपका सारा लुक मज़ाक बन सकता है। क्लब पार्टी के लिए ब्रॉन्ज़ आई मेकअप बहुत ही अच्छा ऑपशन है। बस आई मेकअप करें और पार्टी के लिए जा सकती है।
ब्यूटी टिप: अगर आप अपनी स्किन टोन के बारे में सोचकर ब्रॉन्ज़ आई मेकअप करने से पहले सोच रही हैं तो आप इसे ट्राय कर सकती हैं।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।