herzindagi
japanese  rice  water  mask  benefits

Celebrity Beauty Tips: यूथफुल स्किन चाहिए तो जूही परमार से सीखें 'Japanese Rice Water Mask' बनाने का तरीका

टीवी एक्‍ट्रेस जूही परमार द्वारा बताए गए इस खास फेस मास्‍क को ट्राई करें और पाएं यूथफुल त्‍वचा।
Editorial
Updated:- 2020-09-10, 14:52 IST

त्‍वचा चमकदार और यूथफुल नजर आए ऐसा तो हर कोई चाहता है। इसके लिए बाजर में बहुत सारे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स भी आते हैं, जो त्‍वचा को ग्‍लोइंग और यूथफुल बनाने का दावा भी करते हैं। मगर आप यदि कोई आसान घरेलू नुस्‍खा तलाश रही हैं, जो आपकी त्‍वचा में कसाव लाए और दाग-धब्‍बों को दूर कर उसे ग्‍लोइंग बनाए तो आपको एक बार जूही परमार द्वारा बताए गए इस आसान से घरेलू नुस्‍खे को जरूर आजमा कर देखना चाहिए। 

अपने यूट्यूब चैनल पर जूही ने एक वीडियो शेयर किया और उसमें 'चावल के पानी' से फेस मास्‍क तैयार करने का तरीका बताया है। जूही कहती हैं, 'यह एक जापानी ब्‍यूटी रूटीन है। चावल के पानी से त्‍वचा में निखार, चमक और कसाव आता है।' 

इसे जरूर पढ़ें: स्किन टाइप के अनुसार फॉलों करें ये ब्‍यूटी टिप्‍स और पाएं ग्‍लोइंग त्‍वचा

तो चलिए जानते हैं इस फेस मास्‍क को तैयार करने की विधि। 

how  to  make  japanese  rice  water  mask

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच चावल 
  • 1/2 कटोरी पानी 
  • 1 कॉटन पैड 

विधि 

  • चावल को पानी में 15-20 मिनट के लिए भिगो दें। 
  • इसके बाद चावल और पानी को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें, इससे पानी मिल्‍की हो जाएगा। 
  • इसके बाद जिस पानी में चावल भीगा हुआ है उसे अलग एक बाउल में निकालें।
  • अब इस पानी में कॉटन पैड्स डालें और फिर उसे चेहरे पर लगाएं। 
  • 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से वॉश कर लें। 
  • यदि चावल का पानी बच गया है तो आप इसे 4-5 दिन तक एक एयर टाइट डिब्बे में बंद करके फ्रिज के अंदर रख सकती हैं।
  • ऐसा रोज करें कुछ ही दिनों में आपको असर साफ दिखने लगेगा। 

इसे जरूर पढ़ें: DIY : फटे हुए दूध का ये होममेड सीरम ला सकता है आपके चेहरे पर निखार

 

juhi  parmar  glowing  skin  secrets

त्‍वचा के लिए चावल के पानी के अन्‍य फायदे 

  • अगर आप शीशे की तरह चमकती हुई त्‍वचा पाना चाहती हैं तो आपको बता दें कि चावल का पानी इसके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है। इसे आप स्किन टोनर (होममेड स्किन टोनर) की तरह इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी। 
  • अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक मंहासे हो रहे हैं तो इस समस्‍या से निजात पाने के लिए भी आप चावल के पानी का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। मुंहासों को सुखाने में चावल का पानी काफी मददगार साबित हो सकता है। 
  • अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक टैन हो चुकी है तो आप चावल के पानी में एलोवेरा मिला कर लगाएं। नियमित रूप से यदि आप ऐसा करती हैं तो टैनिंग धीरे-धीरे कम होने लग जाती है। 
  • चावल के पानी में भरपूर एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो त्‍वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाते हैं और कसाव लाते हैं। 
  • चेहरे पर अगर कोई पुराने दाग-धब्‍बे हैं तो चावल के पानी (चावल के पानी के 5 फायदे) का नियमित रूप से इस्‍तेमाल करने पर वह हल्‍के हो जाते हैं। इतना ही नहीं, चावल के पानी से त्‍वचा में निखार भी आता है। 

 

चावल का पानी इस्‍तेमाल करने का अन्‍य तरीका 

आप केवल कच्‍चे चावल के पानी को ही त्‍वचा पर इस्‍तेमाल नहीं कर सकतीं बल्कि आप उबले हुए चावल के पानी का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। चलिए हम आपको विधि बताते हैं। 

उबले चावल का पानी 

  • सबसे पहले चावल को एक बाउल में डालें। 
  • अब चावल में पानी डालें और जितना पानी आप उसे पकाने के लिए डालती हैं उससे थोड़ा ज्यादा पानी डालें। 
  • अब चावल को उबलने दें। जब चावल का पानी दूधिया रंग का हो जाए तो उस पानी को अलग बर्तन में निकाल लें।
  • अब चावल के इस पानी में कुछ बूंदें टी-ट्री ऑयल की डालें। इस पानी को ठंडा होने दें। 
  • इसके बाद आप इसे चेहरे पर कॉटन पैड की मदद से लगा लें। 
  • 15 से 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें, फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें। 
  • यदि आप ऐसा रोज करती हैं तो आपकी त्‍वचा रिंकल फ्री और यूथफुल नजर आने लगेगी। 

 

आप भी स्किन से जुड़ी इन सभी समस्‍याओं को दूर करने के लिए अपने ब्‍यूटी रूटीन में चावल के पानी को शामिल कर सकती हैं। इस तरह के और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी। 

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।