क्या आपको चावल पसंद हैं?
लेकिन आप चावल के पानी को बेकार समझकर फेंक देती है?
अगर हां, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रही हैं क्योंकि शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि चावल का पानी हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद होता है। यह पानी रोजाना पीने से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। जी हां, चावल के पानी के फायदे जानने के बाद आप अगली बार इसे फेंकने से पहले चार बार सोचेंगी। आइए चावल के पानी के फायदों के बारे में जानें।
यह आपकी बॉडी के लिए एनर्जी का सबसे अच्छा स्रोत है। जी हां इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है जो दिनभर आपको थकान महसूस नहीं होने देता है और एनर्जी को बनाए रखता है। सुबह के समय इस पानी को पीना एनर्जी बूस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके अलावा चावल का पानी विटामिन से भरपूर होता है, इसमें विटामिन बी, सी, ई और मिनरल पाए जाते हैं जो थकान को दूर करने में मददगार होते हैं।
त्वचा की चमक बढ़ने के लिए चावल के पानी का उपयोग किया जा सकता है। चावल के पानी से आप चमकदार त्वचा पा सकती हैं। साथ ही चेहरे पर कई तरह के दाग-धब्बों को कम करता है। इसके अलावा जी हां चावल का पानी विटामिन-बी से भरपूर होता है और इसमें 'इनोसिटोल' नामक तत्व होता है जो कोशिका के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है और ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक करता है, जिससे त्वचा साफ होती है। यह पानी बालों की चमक बढ़ाने, उन्हें टूटने से बचाने एवं बढ़ने में सहायता करता है। चावल के इस पानी को शैम्पू के बाद कंडीशनर की तरह ही बालों में लगाकर धो सकती हैं।
वायरल इंफेक्शन या बुखार होने पर अगर आप चावल का पानी पीती हैं, तो बॉडी में पानी की कमी नहीं होगी, साथ ही आपकी बॉडी को जरूरी पोषक तत्व भी मिलते रहेंगे जो आपको बुखार से जल्दी ठीक होने में मदद करते हैं।
चावल के पानी में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में हेल्प करता है। इसके अलावा यह डाइजेशन को बेहतर कर डाइजेस्टिव सिस्टम को सुधारता है और अच्छे बैक्टीरिया को एक्टिव करता है। जिससे कब्ज की परेशानी नहीं होती है।
डायरिया की समस्या को दूर करने के लिए चावल का पानी बेहद फायदेमंद होता है। बीमारी के शुरुआत में ही चावल का पानी पीने से आप गंभीर परिणाम से बचा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: केवल खाने के ही नहीं, एजिंग के साइन्स हटाने के भी काम आता है चावल
गर्मियों में पसीने के माध्यम से हमारी बॉडी का बहुत सा तरल बाहर निकल जाता है। जिससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। चावल का पानी पीने से डिहाइड्रेशन की शिकायत नहीं होती है। दस्त के दौरान चावल का पानी पीना फायदेमंद हो सकता है।
तो अगली बार चावल के पानी को फेंकने से पहले इसके फायदों के बारे में जरूर सोच लें। लेकिन किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें क्योंकि हर एक व्यक्ति के शरीर में किसी भी चीज़ का असर अलग तरीके से होता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Pixabay
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।