महज 17 साल की उम्र में बिग स्क्रीन पर कदम रखने वाली पूजा भट्ट हमेशा ही पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। यूं तो उन्होंने साल 1989 में अपने पिता व डायेक्टर महेश भट्ट की फिल्म ’डैडी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन ’दिल है कि मानता नहीं’ और ’सड़क’ जैसी फिल्मों में उनकी मासूमियत ने फैन्स का दिल जीत लिया।
पूजा भट्ट हमेशा से ही बेहद खुले विचारों की रही हैं और वह अपनी राय बेहद बेबाकी के साथ सबके सामने रखती भी हैं। एक्टिंग के बाद साल 2004 में फिल्म ’पाप’ के जरिए उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाया। वह साल 2003 में होटल मालिक मनीष मखीजा के साथ विवाह के बंधन में बंध गई। हालांकि, शादी के करीब 11 साल बाद यह जोड़ा अलग हो गया।
शादी से पहले पूजा एक्टर रणवीर शौरी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन यह रिश्ता भी मुकम्मल ना हो पाया। अब पूजा भट्ट भले ही रिश्तों को बेहद मैच्योरिटी के साथ हैंडल करती हों, लेकिन 20 साल की उम्र में उनके सोचने का नजरिया काफी अलग था। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात भी की थी। तो चलिए क्या था पूजा भट्ट का मानना-
एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने खुद बताया था कि जब वह 20 साल की उम्र थीं, तब वह बहुत बिंदास जीना पसंद करती थी। उसका उन्हें कोई पछतावा भी नहीं था। पूजा भट्ट ने बताया था कि मेरे अंदर इतनी क्षमता थी कि मैं 100 मर्दों से भरे कमरे में चली जाती थी। अगर उनमें 99 सामान्य हों और कोई एक चूहे की तरह दुबका हो तो मैं सीधे उसके पास जाती और उसे सहज करती।
इसे जरूर पढ़ें-Harvey Weinstein और रेप पर अब पूजा भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी आईं सामने, कहा "बॉलीवुड में हैं कई Weinstein"
वर्तमान में, पूजा भट्ट सिंगल हैं और वह अकेले ही अपने जीवन का आनंद ले रही हैं। पूजा भट्ट को लगता है कि प्यार ही जीवन है और जीवन ही प्यार है। इसके बिना व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं है। वैसे सिंगलहुड के दौरान एन्जॉय करते हुए भी उन्होंने खुद को शटर डाउन नहीं किया है। उन्होंने उस एकमात्र गुण के बारे में भी बताया, जो वह एक साथी में ढूंढ रही हैं। पूजा भट्ट के अनुसार, उन्हें केवल सिक्स-पैक में दिलचस्पी है, जो एक आदमी के दो कानों के बीच है।
इसे जरूर पढ़ें-एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से टूटा इन फेमस डायरेक्टर्स का रिश्ता
तो आपको एक्टर डायरेक्टर पूजा भट्ट की लव लाइफ से जुड़ी यह स्टोरी कैसी लगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।