पूजा भट्ट की ये 5 तस्वीरें बताती हैं कि उन्हें अपने पिता से कितना प्यार है। पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट की लाडली हैं ये तो पूरी दुनिया जानती हैं। पूजा भट्ट का कहना है कि उनके पिता महेश भट्ट के दिमाग में चलने वाली चीजों को पढ़ लेने का सुपर पॉवर है। वहीं दूसरी तरफ महेश भट्ट की छोटी बेटी अलिया को अपने पिता की कई हरकतों से डर लगता है।
महेश भट्ट ने हाल ही में अपनी दोनों बेटियों के साथ अपना 70वां जन्मदिन मनाया और ऐसे में पूजा भट्ट सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता महेश भट्ट के साथ अपने बचपन की फोटोज शेयर करती रहीं। तो चलिए आपको दिखाते हैं पूजा और महेश भट्ट की चंद खूबसूरत तस्वीरें।
पूजा के लिए महेश हैं बेस्ट टीचर
पूजा भट्ट अपने पिता को बेस्ट फादर तो मानती ही हैं और साथ ही बेस्ट टीचर भी मानती हैं। पूजा भट्ट का कहना है, “मैं अपने पिता महेश भट्ट को एक सख्त टीचर की तरह देखती हूं। फिल्म इंडस्ट्री में कम ही लोगों को पिता के रूप में टीचर मिले हैं और उनमें से मेरे पिता एक हैं।“
Read more: आलिया और रणबीर इस 1 खास जगह की वजह से आएं एक-दूसरे के करीब
पूजा का मानना है कि उसके पिता के पास उनके दिमाग में चलने वाली चीजों को पढ़ लेने का सुपर पॉवर है। पूजा ने बताया, “एक सुबह वह जब सोशल मीडिया पर अपने बॉस की तस्वीर अपलोड कर रही थीं और उसके लिए कैप्शन सोच रही थी तभी उनके पिता ने उनके दिमाग में चल रहा कैप्शन मैसेज किया। मैं डर गई थी कि यह कैसे पॉसिबल है कि कोई मेरे दिमाग में चल रही बात पहले ही भेज दे।“
Read more: दिव्यांका त्रिपाठी के ये 5 मैसेज बदल सकते हैं आपकी भी जिंदगी
इस बात पर आलिया ने बताया कि उन्हें पिता की इस खूबी के कारण कई बार ऐसा फील होता है जैसे वह किसी माइक्रोस्कोप के नीचे बैठी हैं। पूजा ने बताया कि उन्हें अपने पिता कभी-कभी गैलीलियो जैसे लगते हैं जिन्होंने बिना किसी सुविधा के पूरे सोलर सिस्टम के बारे में बता दिया था।
पूजा को है अपने पिता से बेहद प्यार
पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के बहुत करीब है और यही वजह है कि पूजा अपनी जिंदगी के हर छोटे से बड़े फैसले में अपने पिता की राय जरूर लेती हैं। महेश भट्ट अपनी बड़ी बेटी पूजा के ही नहीं बल्कि आलिया के भी बहुत करीब है। अक्सर इन तीनों की साथ में फोटोज देख यही फील होता है कि तीन दोस्त आपस में मस्ती कर रहे हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों