Harvey Weinstein और रेप पर अब पूजा भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी आईं सामने, कहा "बॉलीवुड में हैं कई Weinstein"

पूजा भट्ट ने कहा हॉलीवुड की तरह यहां नहीं है प्रोड्यूसर एसोसिएशन में एकता जिसके कारण यहां सेफ्टी की गारंटी नहीं। 

pooja bhatt bigx Pooja

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और सेक्सुअल हैरेसमेंट में होता है और ये सभी लोगों का मालूम है। लेकिन जिस तरह से अभी हाल के दिनों में इस पर खुल कर बात हुई है वो पहली बार हुआ है। पिछले दिनों हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर हार्वे वेंस्टीन पर भी 40 महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था जिसके बाद

ऑस्कर पुरस्कार आयोजित करने वाली एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस ने उन्हें expelled कर दिया है।

बॉलीवुड में भी पिछले कई महीनों से लगातार actresses यौन उत्पीड़न पर खुल कर बोल रही हैं। हाल ही में इन actresses में पूजा भट्ट का भी नाम जुड़ गया है। कास्टिंग काउच, सेक्सुअल हैरेसमेंट और हार्वे वेंस्टीन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट ने ट्वीट किया है, "बॉलीवुड में बहुत से वेंस्टीन हैं।" साथ में उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह से आरोप लगने के बाद ऑस्कर बोर्ड ने उन्हें तुरंत निष्कासित कर दिया वैसी एकता भारत के प्रोड्यूसर एसोसिएशन में नहीं है जिसके कारण यहां कर्मचारियों की सेफ्टी नहीं है।

प्रियंका ने कहा, "ये सेक्स की नहीं ताकत की बात है"

अब हार्वे वेंस्टीन कंट्रोवर्सी में बॉलीवुड सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी रिएक्ट किया है। आजकल प्रियंका ‘Quantico’ की आने वाले सीज़न की शूटिंग में बिज़ी हैं और उन्होंने हार्वे वेंस्टीन कंट्रोवर्सी में बोलते हुए कहा है कि “ये सेक्सुअलिटी की बात नहीं है, ना ही सेक्स की बात है। ये बात है पावर की और महिलाओं को उनकी जगह बताने की।”

ये सारी बातें प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कही है जो फेसबुक में काफी ट्रेंड कर रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के टैलेंट मैनेजर रह चुके सिमोन शेफील्ड ने भी एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि “हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन ने उन्हें ऐश्वर्या से अकेले में एक मुलाकात कराने को कहा था।”

#MeToo अगर आपके पास भी इससे संबंधित कोई एक्सपीरियंस हैं तो Herzindagi.com के साथ जरूर शेयर करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP