महेश भट्ट और जिया खान का सालों पुराना वीडियो हुआ वायरल, सुशांत सिंह राजपूत के केस से जोड़ रहे हैं लोग

महेश भट्ट और जिया खान का एक ऐसा वीडियो वारयल हुआ है जिसकी वजह से एक बार फिर महेश भट्ट ट्रोल हो रहे हैं। 

mahesh bhatt and jiah khan old video

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के डेथ केस में हर रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं और कहीं न कहीं सभी को महेश भट्ट, नेपोटिज्म और रिया चक्रवर्ती से जोड़कर देखा जा रहा है। इस केस की जांच के चलते और कितनी बातें सामने आने वाली हैं और कितने पुराने वीडियो सामने आने वाले हैं ये तो नहीं पता, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर इस केस से जुड़े हर इंसान को ट्रोल करने का ट्रेंड बना हुआ है। लोग छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान दे रहे हैं और इसी में अब महेश भट्ट और जिया खान का वीडियो वायरल हो रहा है।

जिया खान की मृत्यु भी सुसाइड के कारण हुई थी। इस वीडियो में जिया एक टीनएजर की तरह दिख रही हैं और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो के समय जिया की उम्र 16 साल की थी। अब ये वीडियो वायरल हो गया है और इस वीडियो पर बहुत सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं। कुछ समय पहले महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के वॉट्सएप चैट वायरल हुए थे। उस चैट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती महेश भट्ट को थैंक्स कह रही थीं क्योंकि उन्होंने रिया को सुशांत से ब्रेक अप करने की हिम्मत दी थी। हालांकि, इस केस में अभी तक कोई भी फैसला नहीं आया है, लेकिन इससे जुड़े लोगों को सुशांत के फैन्स का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। खास तौर पर सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स ऐसी किसी भी चीज़ को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्टिव हो गए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Bollywood media love ❤ (@bollywoodmedialove) onAug 20, 2020 at 6:55am PDT

इसे जरूर पढ़ें- जानिए क्यों रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की तुलना हो रही है अनुप-जसलीन से

इस पुराने वीडियो में महेश भट्ट के साथ जिया खान काफी कंफर्टेबल नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो 2004 का है। हालांकि, जिया खान ने उस वक्त तक अपना बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया था।

jiah khan and mahesh bhatt video

2007 में किया था जिया खान ने डेब्यू-

जिया खान ने बॉलीवुड में डेब्यू अपनी फिल्म 'निशब्द' से किया था। ये फिल्म अमिताभ बच्चन के अपोजिट थी और इस फिल्म से महेश भट्ट का कोई भी लेना देना नहीं था। इसे राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, ऐसा दावा किया जा रहा है कि जिया खान उससे तीन साल पहले 2004 में मुकेश भट्ट की फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' से अपना डेब्यू करने वाली थीं। इसको लेकर न ही जिया खान के परिवार और न ही भट्ट परिवार की तरफ से कोई भी कनफर्मेशन आया है।

ये वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट में सबसे पहले अपलोड किया गया था और उसके बाद से ही ये वायरल होने लगा। गौरतलब है कि जिया खान की विवादास्पद परिस्थितियों में 3 जून 2013 को मौत हो गई थी। जिया अपने ही घर में थीं जिस वक्त ये घटना हुई। उस समय बॉलीवुड एक्टर सूरज पांचोली, उनके पिता आदित्य पांचोली पर केस दर्ज हुआ था और उस समय भी बॉलीवुड और नेपोटिज्म पर लंबी चर्चा हुई थी।

इसे जरूर पढ़ें- जिया खान की जिंदगी की ये बातें नहीं जानती होंगी आप

सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देख रहे लोग-

इस वीडियो को लोग सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देख रहे हैं। कई लोग तो परवीन बॉबी, जिया खान और सुशांत सिंह राजपूत तीनों की डेथ से महेश भट्ट का कनेक्शन जोड़कर देख रहे हैं। वीडियो पर आए अधिकतर कमेंट्स में महेश भट्ट के इन सभी से कनेक्शन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

jiah khan video comments

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी सुशांत के मामले में अब अपनी अलग राय बनाने लगे हैं। अनुपम खेर ने कहा है कि जब तक कुछ साबित नहीं हो जाता तब तक किसी को बेनेफिट ऑफ डाउट दिया जा सकता है। जो कुछ भी हुआ उसका अफसोस उन्हें है और वो खुद एक आउटसाइडर हैं इसलिए ये सब देखना आसान नहीं था। यकीनन इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही है और लोग सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ का इंतज़ार कर रहे हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP