
Desi ways to clean pigeon poop from floor: घरों की बालकनी और छत पर कबूतरों का डेरा होना आम बात है। कई बार तो कबूतरों की वजह से सुबह की आंख ही गुटरगूं की आवाज के साथ खुलती है। अब जाहिर-सी बात है कि जहां कबूतर होंगे, वहां उनकी गंदगी यानी बीट भी होगी। कबूतरों की बीट सिर्फ देखने में गंदी नहीं लगती है, बल्कि इसकी स्मेल सेहत के लिए कई तरह से हानिकारक भी मानी जाती है। ऐसे में कबूतर की बीट की सफाई करना जरूरी हो जाता है। लेकिन, कबूतर की बीट की सफाई करना जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है। क्योंकि, यह काम अनहाइजनिक होता है और कई लोगों को करने में घिन भी आती है।
अगर आप भी बालकनी या छत पर कबूतरों की बीट से परेशान आ गई हैं और इसे साफ करने में नाक-मुंह सिकोड़ती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यहां हम कुछ आसान और घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे मिनटों में आपके घर की बालकनी और छत का फर्श मिनटों में चक जाएगा। आइए, यहां जानते हैं घर की छत और बालकनी से कबूतर की बीट कैसे और किन तरीकों से साफ की जा सकती है।
कबूतर ने आपकी बालकनी और छत पर अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया है और हर दिन बीट से फर्श गंदा कर जाते हैं, तो यहां बताए तरीकों से सफाई कर सकते हैं। यह तरीका आपका काम भी आसान करेंगे और कबूतर की बीट भी फर्श से फटाफट साफ कर देंगे।

कबूतर की बीट की सफाई करने के पहले तरीके में आप नीम की पत्तियों, नमक और पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले 10 से 15 नीम की पत्तियां लें और उन्हें पानी में कम से कम 5 से 7 मिनट तक उबाल लें। नीम की पत्तियों को उबालने के बाद उसमें 2 चम्मच भरकर नमक डालकर मिक्स कर दें।
इसे भी पढ़ें: बार-बार भगाने पर भी बालकनी में गंदगी मचाने आ जाते हैं कबूतर? अखबार वाली ये ट्रिक आएगी काम
कबूतर की बीट की सफाई से पहले नीम की पत्तियों के घोल में थोड़ा सामान्य पानी मिक्स करें। इसके बाद घोल को फर्श पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 5 मिनट के बाद एक वाइपर लें और उससे जमीन की सफाई कर दें।
अगर कबूतर की बीट सूख गई है और आसानी से साफ नहीं हो रही है, तो आप बर्फ, एंटीसेप्टिक लिक्विड और सिरका का घोल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले 3-4 टुकड़े बर्फ के कबूतर की बीट वाली जगह पर रखकर छोड़ दें। इसके बाद एक कटोरी में 3-4 ढक्कन एंटीसेप्टिक लिक्विड और बराबर मात्रा में विनेगर डालें। अब एंटीसेप्टिक लिक्विड और विनेगर के घोल में एक कटोरी पानी डालकर मिला दें।
घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें और कबूतर की बीट वाली जगह पर अच्छी तरह से छिड़ककर कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी में किसी कपड़े, स्पंज या स्क्रब की मदद से फर्श की सफाई कर दें।

कबूतर की बीट की सफाई और उन्हें घर की छत या बालकनी से दूर रखने में केरोसीन यानी मिट्टी का तेल भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले कबूतर की बीट वाली जगह पर मिट्टी का तेल और पानी का घोल डाल दें। फिर एक वाइपर की मदद से फर्श की सफाई कर दें।
इसे भी पढ़ें: छत और बालकनी में कबूतर और बंदरों ने मचा रखा आतंक, ये कारगर तरीके आ सकते हैं काम
सफाई के बाद आप चाहें तो केरोसीन के तेल वाला पोछा भी फर्श पर लगा सकती हैं, इससे कबूतर आपकी बालकनी और छत से दूरी बना लेंगे। क्योंकि, कबूतरों को तीखी गंध पसंद नहीं होती है और केरोसीन के तेल से तेज गंध आती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।