शहर के घरों की बालकनी में कबूतरों का आकर गंदगी फैलाना आम समस्या है, जिसकी वजह से कई बार परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। कबूतरों की आदत होती है कि वह एक जगह पर बार-बार लौटकर आते हैं। जिसकी वजह से बालकनी, छत या खिड़की पर गंदगी जमा हो जाती है। कबूतरों की गंदगी देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है और यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकती है।
क्या आप भी बार-बार कबूतरों को भगाकर परेशान हो गई हैं? क्या कबूतर आपकी बालकनी को गंदा करने आ जाते हैं? क्या कबूतर आपके कमरे या खिड़की पर बैठकर अपनी अजीब-सी आवाज से परेशान करते हैं? तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम एक ऐसा ट्रिक आपके लिए लेकर आए हैं, जो कबूतरों को भगाने में मदद कर सकती है।
अखबार वाली कौन-सी ट्रिक भगा सकती है कबूतर?
कबूतरों को घर से भगाने के लिए हम हर दिन नए-नए तरीके अपनाते हैं। लेकिन, अखबार एक बहुत ही आसान और किफायती समाधान हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि अखबार की मदद से कबूतरों को कैसे भगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सुबह शाम भिनभिना रहे हैं मच्छर, तो इन घरेलू तरीकों से करें सफाया
कबूतरों को भगाने के लिए आपको कुछ पुराने अखबार और बड़ा काला प्लास्टिक बैग चाहिए होगा। सामान जमा करने के बाद सबसे पहले पुराने अखबार के पेज को मोड़कर लूज बॉल की शेप दें। अखबार की कम से कम 5-6 बॉल बनाएं और उसे काले प्लास्टिक के बैग में डालें। अब प्लास्टिक बैग को लूज बांध दें और उसे बालकनी में किसी डंडे या रॉड के सहारे टांग दें।
प्लास्टिक बैग में अखबारों को टांगने के बाद कबूतर आपकी बालकनी में आना कम कर सकते हैं। काले प्लास्टिक बैग को देखकर कबूतरों को ऐसा लगता है कि कौआ या अन्य बड़ा पक्षी बैठा है, जिनसे वह दूर रहते हैं।
प्लास्टिक बैग में डालने की जगह आप अखबारों की रद्दी को बालकनी में खुला भी रख सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि अखबारों से आने वाली अजीब गंध कबूतरों को पसंद नहीं आती है, जिससे वह दूर रहना ही पसंद करते हैं।
कबूतरों को बालकनी से दूर रखने की अन्य टिप्स
व्हाइट विनेगर
अगर आप कबूतरों को अपनी बालकनी से दूर रखना चाहती हैं, तो अखबार वाली ट्रिक के साथ ही व्हाइट विनेगर की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लें और उसमें दो चम्मच विनेगर, एक चम्मच बेकिंग सोडा और पानी डालें। अब तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें और घोल को बालकनी के कोने-कोने में स्प्रे करें। विनेगर की महक बहुत तेज होती है, जिससे कबूतर पास नहीं आते हैं।
इसे भी पढ़ें: लाख उपाय के बाद भी बाथरूम में दिख जा रही हैं छिपकलियां? तो इन देसी तरीकों से पाएं फटाफट छुटकारा
काली मिर्च या लाल मिर्च
घर की बालकनी से कबूतरों को दूर रखने में काली मिर्च या लाल मिर्च भी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लें और उसे पानी से भर लें। अब पानी में काली मिर्च या लाल मिर्च अच्छे से मिक्स करें। पानी और मिर्च के घोल को अच्छे से बालकनी में स्प्रे कर दें। आप चाहें तो काली और लाल मिर्च को मिक्स करके भी स्प्रे बना सकती हैं।
पौधे
अपनी बालकनी से कबूतर भगाने के लिए आप पौधों की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए आप बालकनी में मिर्च, पुदीना, लहसुन या प्याज के पौधे लगा सकती हैं, क्योंकि इनकी गंध कबूतरों को खास पसंद नहीं होती है।
कबूतरों को अखबार की मदद से दूर कैसे रखा जा सकता है, यह आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों