Newspaper Recycling: घर के कोने में पड़े अखबार एक समय बाद कबाड़ का रूप लेने लगते हैं। वो आपके स्पेस को गंदा और भद्दा दिखाने लगते हैं और इसलिए हम उन्हें अक्सर रद्दी में देकर 20-40 रुपये ले लेते हैं। शायद आपको पता न हो कि रद्दी में देने की बजाय अखबार आपके कितने काम आसान बना सकते हैं।
शू डियोड्रेंट से लेकर ये गिफ्ट रैपिंग तक काफी खर्च बचा सकते हैं। इतना ही नहीं, घर के छोटे-मोटे ऐसे कितने सारे काम हैं जो अखबारों की मदद से हो सकते हैं। अगर आपको घर सजाने का शौक है, तो न्यूजपेपर का इस्तेमाल क्राफ्ट बनाने में कर सकते हैं। आइए जानें इस रिसोर्सफुल मटेरियल का उपयोग कैसे किया जा सकता है।
1. अखबार से बनाएं गिफ्ट रैप्स
आप पुराने अखबारों की मदद से गिफ्ट रैप्स भी बना सकते हैं। महंगे और अच्छे रैपिंग पेपर की 1 शीट 25-30 रुपये की आती है। अगर आपको 3-4 गिफ्ट रैप करने हैं, तो आराम से आपके 250-300 रुपये लग जाएंगे और दुकानदार अलग से पैसे लेगा वो अलग। आप अखबार की मदद से गिफ्ट पेपर को रैप करें। आप अखबारों को हल्का-हल्का पेंट भी कर सकते हैं या उसमें किसी तरह का एब्सट्रैक्ट डिजाइन बना सकते हैं। उन्हें सिंपल रिबन्स से सजाएं और आपका गिफ्ट तैयार है।
2. अखबार से बनाएं सीडलिंग्स पॉट्स
क्या आपको पता है कि आप अखबार से सीडलिंग्स के लिए अच्छे पॉट्स बना सकते हैं। यह पुराने अखबारों को रीयूज करने का एक अच्छा और प्रभावी तरीका है, क्योंकि आपको सीडलिंग्स जर्मिनेट करने के लिए कई पॉट्स की आवश्यकता होती है। दुकानों से खरीदे गए पॉट्स महंगे हो सकते हैं, इसलिए अखबार से आप ये पॉट्स बना सकते हैं। एक जार या छोटी बोतल को अखबार से लपेट लें और जब अखबार जार की शेप ले, तो जार निकालकर अखबार को नीचे से भी अच्छी तरह से सील कर लें। इसमें बीज डालकर उसे ग्रो कर लें। जब अखबार खराब होने लगे, तो उसे बदला जा सकता है और बीज निकलने पर उन्हें सीधा खेत में प्लांट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पुरानी चूड़ियों को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल
3. जूतों की शेप बरकरार रखने और बदबू हटाने के लिए अखबार का उपयोग
आपके महंगे जूते या बूट्स इधर-उधर ऐसे ही पड़े रहे, तो जल्दी उनकी शेप खराब हो जाती है। कई बार हम बिना ध्यान दिए ही उन्हें स्टोरेज में रख देते हैं और फिर उसकी ओरिजनल शेप आड़ी-टेढ़ी हो जाती है। क्या आपको पता है कि आप इस इश्यू को एक अखबार के टुकड़े से ठीक कर सकते हैं। इसके लिए जूतों और बूट्स के अंदर न्यूजपेपर की एक-एक बॉल बनाकर रखें और उसे ड्रायर से हल्का ड्राई कर लें। आपके जूते सही आकार में आ जाएंगे (जूतों की बदबू कैसे दूर करें)।
इसके अलावा जूतों को डिओड्राइज करने के लिए भी न्यूजपेपर अच्छा तरीका है। कई बार जूते, सैंडल्स और बूट्स में गंदी बदबू आने लगती है। उनमें फसाई गई पेपर की बॉल बदबू को अब्सॉर्ब करती है और आपके जूते स्मेली नहीं रहते।
4. डेकोर आइटम्स तैयार करें
बच्चों के स्कूल में क्राफ्ट बनाकर देना हो या फिर घर में साज-सज्जा करनी हो। अखबार आपके बड़ा काम आ सकता है। अभी दिवाली में लोग अपने घर को तरह-तरह के आइटम्स से सजाते हैं। बाहर से महंगे आइटम्स लाने की बजाए, आप अखबारों से डेकोरेटिव आइटम्स से बना लें। आप रिबन्स बना सकते हैं। डेकोरेटिव फैन पीसेस बनाकर दीवार पर चिपका सकते हैं। अखबार की मदद से लैंप्स बनाए जा सकते हैं और असली फूलों की कमी है, तो इससे फूल बनाकर उन्हें भी सजाया जा सकता है।
5. ड्रॉअर में बिछाएं अखबार
अलमारी, शू रैक्स, कैबिनेट्स या ड्रॉअर्स में बिछाने के लिए हर बार शीट्स या कपड़ा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अखबार बहुत काम आते हैं। मेरी मम्मी हमेशा ऐसी जगहों में अखबारों का इस्तेमाल करती हैं। इससे धूल वगैरह भी कम जमती है और आपकी चीजें सुरक्षित रहती हैं। पेपर में कुछ गिरे तो वो एक अच्छे अब्जॉर्बेंट की तरह काम करता है। वहीं, पेपर्स को साफ करना भी आसान है और आप इसे बिना पैसा खर्चा किए आसानी से रिप्लेस भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: यूज किए हुए टिशू पेपर को फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse, बना सकती हैं ये सुंदर चीजें
6. पेट्स के लिए बनाएं लिटर बॉक्स
अखबारों से पेट्स के लिए लिटर बॉक्स भी बनाया जा सकता है और उनकी पॉटी या टॉयलेट की बदबू को सोखने के भी अखबार इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास बिल्ली है, तो आपको पता होगा कि बिल्ली की पॉटी से कितनी बदबू आती है। बिल्लियों के लिए आप न्यूजे पपर से लिटर बॉक्स तैयार कर सकते हैं। एक कार्डबोर्ड में न्यूज पेपर लपेटकर बॉक्स बनाएं और फिर उसमें पेपर्स को नीचे लगा लें। इससे बिल्लियां जब डिब्बे में लिटर करेंगी, तो उसे फेंकना आसान होगा और किसी तरह की बदबू भी घर में नहीं आएगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik & herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों