लाख उपाय के बाद भी बाथरूम में दिख जा रही हैं छिपकलियां? तो इन देसी तरीकों से पाएं फटाफट छुटकारा

अगर कई कोशिशों के बाद भी आपके बाथरूम में छिपकलियां दस्तक दे ही दे रहे हैं, तो आप उसे नेचुरली तरीके से भगाने के लिए कुछ देसी जुगाड़ को अपना सकते हैं। इस आर्टिकल में एक घरेलू नुस्खा बताया गया है, जिसे आप फॉलो करके अपने काम को आसान बना सकते हैं।
image

How To Get Rid Of Lizards: घर के बाथरूम में छिपकलियों के छिपने की कई जगहें होती हैं। यही वजह है कि यहां से उन्हें बाहर निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। घर के कमरे-किचन से लेकर हर जगह अगर छिपकलियों का आतंक बढ़ जाए तो इससे काफी डर लगता है। यही नहीं, घरों में छिपकलियों का होना गंदगी के साथ-साथ हाइजीन के हिसाब से भी अच्छा माना जाता है। कई लोग धार्मिक दृष्टिकोण से भी इसे देखते हैं। इस तरह घर में छिपकलियों का होना किसी भी सूरत में अच्छा नहीं होता है।

कई लोग छिपकलियों के आतंक से परेशान होकर बाजार से लाए गए इनसेक्ट कीलर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ अपने हिसाब से डंडे और स्टिक की मदद से भी भगाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, आप चाहें तो घरेलू नुस्खे से भी छिपकलियों को भगाने में कारगर हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करने का तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने बाथरूम से छिपकलियां भगा सकते हैं।

छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?

Chhipkali se chhutkara pane ke upay

छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए अगर आप भी लाख उपाय कर-करके थक गए हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप घर में प्याज, लहसुन, काली मिर्च और लॉन्ग की मदद से एक सॉल्यूशन तैयार कर बिना मारे छिपकलियों को घर से दूर कर सकती हैं। आइए इसे तैयार करनी की पूरी विधि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें-Easy Tips: बिना मारे ही छिपकलियों को घर से छूमंतर कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे

छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए कैसे तैयार करें घोल?

lizard repellent smell

सबसे पहले लहसुन और प्याज के छिलके को उतार कर उसे चाकू से काट लें।

इसमें 4-5 लॉन्ग और 10 दाने काली मिर्च मिला दें।

अब, इन चीजों को आधा ग्लास पानी के साथ मिक्सर में डालकर पीस लें।

पीसने के बाद छन्नी की मदद से इसे छान कर इसका लिक्विड अलग कर लें और दरदरे भाग को हटा दें।

इस मिश्रण में एक चम्मच डिटॉल के लिक्विड को मिला दें।

इसके बाद, इस सॉल्यूशन को एक स्प्रे बोतल में भर कर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-किचन में छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक, तो इन दो असरदार उपाय से भागेंगी कोसों दूर

अब आप इस स्प्रे को छिपकलियों पर या उनके स्थानों पर स्प्रे कर दें।

खासकर घर के उन जगहों पर जरूर स्प्रे करें जहां छिपकलियों के रहने का ज्यादा स्थान है और जहां से वो घर में प्रवेश करती हैं।

इस तरीके से बेहद आसानी से आप छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं और इसमें किसी तरह के कोई केमिकल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें-Insect Killer Spray नहीं.. अब बिना खर्च किए इन देसी नुस्खों से छिपकलियों को भगाएं कोसों दूर


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP