लखपति बनते हैं इन तारीखों पर जन्में लोग

अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तिथि से लेकर उससे जुड़े अंकों के आधार पर उसके भविष्य का पता चलता है। अंकों के माध्यम से काफी कुछ जाना जा सकता है।   

people born on these dates are billionaire

Birth Dates Symbolize Rich People: ज्योतिष शास्त्र की कई शाखाएं हैं तो जो व्यक्ति के बारे में अलग-अलग रूप से बताती हैं, जैसे कि सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के हाव-भाव, उसका व्यवहार और उसके शरीर की बनावट के आधार पर उसका भविष्य बताया जाता है।

ठीक ऐसे ही अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तिथि से लेकर उससे जुड़े अंकों के आधार पर उसके भविष्य का पता चलता है। अंकों के माध्यम से काफी कुछ जाना जा सकता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने बताया कि किस तारीख पर जन्में लोग अमीर बनते हैं।

मूलांक 6 वाले लोग होते हैं अमीर

is birth date wale hote hai rich

जिन लोगों की जन्म तारीख 6 है फिर चाहे वो किसी भी महीने की हो, उनका जीवन धन-संपदा (धन लाभ के उपाय) से भरा रहता है। अगर किसी की जन्म तारीख 15 या 24 है तब भी जीवन में पैसों की कभी कोई कमी नहीं देखते ऐसे लोग क्योंकि 15 और 24 का मूलांक भी 6 ही होता है।

यह भी पढ़ें:इन राशियों की लड़कियां ससुराल पर करती हैं राज, आप भी हो सकती हैं इनमें से एक

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 6 के लोग जैसे-जैसे अपने जीवन में बढ़ते हैं उन्हें धन लाभ होता जाता है और धन प्राप्ति के कई मार्ग भी खुल जाते हैं। मूलांक 6 वाले लोगों को वैभवपूर्ण जीवन जीने का मौका मिलता है। इनका जीवन आलीशान रूप से बीतता है।

is birth date wale hote hai amir

मूलांक 6 वाले लोगों को सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। उनका जीवन किसी राजा के समान होता है। अंक ज्योतिष (ज्योतिष में क्यों होती हैं 12 राशियां) में ऐसा माना जाता है कि 6, 15 या 24 तारीख को जन्में लोगों में अपनी महनत के बलबूते सब कुछ प्राप्त कर लेने की तीव्र क्षमता होती है।

यह भी पढ़ें:क्या आपका नाम आपके ससुराल के लिए हो सकता है शुभ? एस्ट्रोलॉजर ने बताए हैं वो 7 लकी अक्षर

इन तारीखों पर जन्में लोग मेहनत से कभी पीछे नहीं हटते और एक बार जो ठान ले उसे पूरा करके ही रहते हैं। इनकी यही खूबी इन्हें जीवन में न सिर्फ अमीर बनाती है बल्कि इनका समाज में खूब मान-सम्मान भी होता है। हालांकि यह स्वभाव से बहुत सरल होते हैं।

आप इस लेख में दी गई अजन्कारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि किन तारीखों पर जन्में लोग लखपति होते हैं और उन्हें जीवन में कभी भी धन-वैभव की कोई कमी नहीं रहती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP