Zodiac Signs Astro: ज्योतिष शास्त्र में क्यों होती हैं सिर्फ 12 राशियां?

ज्योतिष में 12 राशियों का वर्णन मिलता है। ऐसे में आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों होती हैं सिर्फ 12 राशियां। 

zodiac signs in astrology

Zodiac Signs Astro: आप में से बहुत से लोगों को सुबह उठते ही अपना राशिफल देखने या पढ़ने की आदत होगी। ऐसा हो भी क्यों न राशिफल जाननें की जिज्ञासा किसे नहीं होती। आपकी तरह हमें भी है लेकिन क्या आपने कभी सोच है कि आखिर क्यों ज्योतिष में सिर्फ 12 राशियां ही होती हैं, क्यों मात्र 12 राशियों के बारे में ही बताया गया है। अगर इससे पहले कभी आपके मन में यह सवाल नहीं आया तो कोई बात नहीं। आज हम आपको इस सवाल का बड़ा ही रोचक जवाब बता देते हैं।

हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि ज्योतिष में 12 राशियां होने के पीछे का वैज्ञानिक कारण है जिसके अनुसार आकाश को 12 भागों में विभाजित किया गया था और उन्हीं 12 भागों में से 12 राशियों का निर्माण हुआ। तो चलिए इस पूरे विषय को जरा विस्तार से समझाते हैं।

  • वैज्ञानिक तथ्य के अनुसार, आकाश को ग्लोब पर 12 भागों में बांटा गया था। ये 12 भाग 360 डिग्री के अंतराल पर किये गए थे। यानी कि 1 भाग 30 डिग्री को समेटे हुए था जिसका मतलब है 12 भागों की 360 डिग्री। इन्हीं 12 भागों से ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियां उत्पन्न हुईं।
  • इन 12 राशियों के नाम भी रखे गए जो कुछ इस प्रकार हैं मेष, वृष, मिथुन (मिथुन राशि के लोगों का स्वभाव), कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक,धनु, मकर, कुंभ और मीन। दरअसल, 12 राशियों के नाम उस आधार पर रखे गए थे कि आकाश के जो 12 भाग हुए उन 12 भागों में 12 तारों ने अपना स्थान ले लिया था।
 rashis
  • आकाश के 12 हिस्सों में मौजूद ये तारे धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाते हैं इसी कारण से इन्हीं तारों के नाम पर 12 राशियों का नाम पड़ा। हर तारा किसी न किसी ग्रह के अंतर्गत आता है। इसलिए हर राशि का एक स्वामी ग्रह भी है। जैसे सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव (सूर्य देव के मंत्र) हैं, कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं, धनु और मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहसपति हैं आदि।
  • बता दें कि राशियों का उत्पन्न होने का तरीका और इनका नाम वैज्ञानिक आधार रखता है लेकिन इन राशियों से जुड़ी बातें पूर्णतः ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं।

तो ऐसे हुई ज्योतिष में मात्र 12 राशियों की उत्पत्ति। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP