Lotus Seeds: मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से व्यक्ति के घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं इन्हीं में से एक है कमल। जहां एक ओर कमल के पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करने से घर में धन-संपदा का वास बना रहता है वहीं दूसरी ओर कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक साबित होता है। हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आज हम आपको कमल गट्टे की माला के उपाय बताने जा रहे हैं।
शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु के वैभवशाली होने का कारण देवी लक्ष्मी के स्वरूप महालक्ष्मी को माना जाता है। धार्मिक एवं ज्योतिष दृष्टि में मां महालक्ष्मी का पदमा स्वरूप अत्यंत महत्व रखता है। पदमा को ही धन की मूल देवी माना जाता है। पदमा शब्द का निर्माण पदम से हुआ है जिसका अर्थ है कमल। यही कारण है कि मां लक्ष्मी को महाविद्या कमला के नाम से भी जाना जाता है।
कमल गट्टे की माला के उपाय (Lotus Seeds Mala Remedies)
- किसी भी शुक्रवार से शुरू कर आने वाले 21 दिनों तक यज्ञ करें और उसमें 108 कमलगट्टों की आहुति दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति शीघ्र प्रसन्न होंगी।
- व्यापार में तेजी लाने के लिए दुकान में कमलगट्टे की माला पर मां लक्ष्मी का चित्र या मूर्ति स्थापित करें।

- मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें कमल गट्टे की माला पहनाएं। इससे मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) का वास आपकी तिजोरी में बना रहेगा।
- हर बुधवार को 108 कमलगट्टे के बीजों को जल में प्रवाहित करते हुए मां लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जाप करने से घर में पसरी दरिद्रता दूर हो जाती है।
- गले में तुलसी माला की तरह ही कमल गट्टे की छोटी माला धारण करने से व्यक्ति का धन बाधक दोष दूर होता है।

- कमल गट्टे की माला से 'श्री जगतप्रसूते नम:' मंत्र का जाप करने से धन के विभिन्न स्रोत खुलते हैं और रुका हुआ पैसा लौट आता है।
- 5 शुक्रवार तक मां लक्ष्मी को घी में कमल गट्टा मिलाकर भोग लगाने से कुंडली में राजयोग जागृत हो जाता है।
- 108 मनकों वाली कमल गट्टे की माला को लाल चंदन लगाकर रोजाना पूजा करने से घर में स्थिर लक्ष्मी आती है।
- भुने हुए कमल यानी कि मखाने की खीर मां लक्ष्मी को चढ़ाने से घर में धन के साथ साथ अन्न के भंडार भी भरे रहते हैं।

- पंचमेवा में मखाने मिलाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करने से और कमल (कमल के फूल के उपाय) गट्टे की माला पर शहद छिड़कर उसे किसी डिब्बी में अच्छे से बंद करके मात्र 11 शुक्रवार तक तिजोरी में रखने से निर्धनता समाप्त हो जाती है। ध्यान रहे 11 शुक्रवार पूरे होने के बाद उस शहद लगी कमल गट्टे की माला को जल में प्रवाहित कर दें।
तो ये थे कमल गट्टे की माला के कुछ उपाय। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों