Vinesh Phogat Appeal: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की CAS में सुनवाई और उसके बाद आने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बता दें, फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम कैटेगरी में सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उन्हें फाइनल से पहले ही डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। इस झटके से विनेश काफी दुखी हो गई थी। फिर उन्होंने CAS से अपील की थी कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए। ऐसे में, अब सवाल ये उठता है कि आखिर ओलंपिक के केसों की सुनवाई कौन करता है और यह किस कोर्ट के अंतर्गत होता है। आइए इन सारे सवालों के जवाब जान लेते हैं।
एथलीट के केस की सुनवाई कहां होती है?
जब किसी भी खेल में कोई विवाद होता है और खिलाड़ी किसी फैसले का विरोध करना चाहता है तो खिलाड़ी को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) का सहारा लेना पड़ता है। बता दें, खेल के विवादों को हल करने के लिए ही साल 1984 में CAS का गठन किया गया था। इस कोर्ट का हेड ऑफिस स्विट्जरलैंड में है और यह एक स्वतंत्र संस्था है, जहां कोई भी खलाड़ी या कोच अपने मुद्दों या विवादों को लेकर पहुंच सकते हैं। यहां उनकी सुनवाई होती है। इसी तरह विनेश फोगाट को जब फाइनल राउंड में 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया, तो उन्होंने आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपनी याचिका दायर की, ताकि उनके केस की सुनवाई की जा सके।
इसे भी पढ़ें:ओवरवेट होने के कारण खेल से बाहर हो गईं विनेश फोगाट, जानें Olympics में क्या है वजन को लेकर नियम
विनेश फोगाट के केस का कब आएगा फैसला?
विनेश फोगाट के केस का फैसला पहले ओलंपिक के आखिरी दिन ही आना था। पर, अब इस मामले का 13 अगस्त को शाम 6 बजे तक फैसला आ सकता है। महिला खिलाड़ी ने डिसक्वालिफाई होने से एक रात पहले अपने वजन को घटाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन यह संभव नहीं हो सका और आखिरकार उन्हें फाइनल से पहले ही ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें:ओलंपिक में भारत ने कब लिया था पहली बार हिस्सा? कब जीता पहला मेडल? यहां जानें 124 सालों के अहम पलों का इतिहास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों