इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज एक अहम फैसले में कुछ ऐसा कहा जो सवालों के घेरे में आ गया है। यह फैसला कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र से जुड़े एक केस का है। यहां एक 11 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर सेक्शुअल अब्यूज से जुड़ा था। दो युवकों ने बच्ची के पायजामे का नाड़ा तोड़ दिया था और उसे पुलिया के नीचे खींचने का प्रयास किया था। इस मामले में कोर्ट के फैसला सुनाते हुए कहा कि महिला के स्तनों को पकड़ना और उसके पायजामे का नाड़ा बलात्कार के प्रयास के अंदर नहीं आता है। हालांकि, कोर्ट ने इसे सीरियस सेक्शुअल अटैक बताया है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आया सवालों के घेरे में
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले में अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि नाबालिग लड़की के स्तन को पकड़ने...उसके पायजामे के नाड़े को तोड़ने या उसे पुलिया के नीचे खींचने को रेप या रेप का प्रयास नहीं माना जा सकता है। बता दें कि एक 11 साल की बच्ची से हुई घटना की सुनवाई के दौरान, कोर्ट ने यह फैसला सुनाया और आरोपियों को बरी करने का आदेश दिया। दरअसल, आरोपियों ने अर्जी दायर की थी कि उन्हें रेप की कोशिश और पॉक्सो एक्ट के तहत समन जारी किया गया है, ो गलत है और इस पर रिवीजन होना चाहिए। इस मामले में हाईकोर्ट ने निचली अदालत को निर्देश देते हुए कहा है कि वह इस समन में बदलाव करे और छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट की दूसरी धारा के तहत इसे जारी किया जाए।
क्या था पूरा मामला?
यह मामला यूपी के कासगंज जिले का है। यह घटना पटियाली क्षेत्र में 19 नवंबर को हुई थी और एक महिला के अपनी बेटी के साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करवाई थी और बताया था कि किस तरह कुछ युवकों ने उसकी बेटी के स्तन पकड़े...उसके पायजामे का नाड़ा तोड़ा और उसे पुलिया के नीचे खींचा। बाद में जब वे दोनों चिल्लाए, तो मदद के लिए कुछ आस-पास के लोग आए और वे लोग भाग गए। इस मामले को कोर्ट ने सीरियस सेक्शुअल अटैक माना है। लेकिन, इसे रेप की कोशिश मानने से इंकार किया है। इस फैसले को अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'पत्नी के साथ जबरन अननेचुरल यौन संबंध बनाना जुर्म नहीं'...छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के इस फैसले ने खड़े किए अहम सवाल!
इस विषय में आपकी क्या राय है, हमारे आर्टिकल के कॉमेंट बॉक्स पर लिखकर बताएं। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिदंगी के साथ।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों