herzindagi
imran khan

अरेस्‍ट हुए इमरान खान, जानें उनकी लव स्टोरी से जुड़े किस्से

पाकिस्&zwj;तान में इमरान खान के ग&zwj;िरफ्तारी के बाद देश में भारी हिंसा हो रही है और गृहयुद्ध जैसे हालात हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं एक्टर की लव स्टोरी से जुड़े किस्से। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-10, 16:53 IST

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को गिरफ्तार हो गए। इमरान की गिरफ्तारी लाहौर में उनकी उस रैली के बाद हुइ है जिसमें उन्‍होंने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आलोचना की थी। वहीं उनकी गिरफ्तार के बाद जोरदार विरोध जताया जा रहा है।

इमरान खान की गिरफ्तारी क्यों हो रही हैं

बता दें कि इमरान को भ्रष्‍टाचार केस में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की और से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि इमरान की गिरफ्तारी कादिर ट्रस्‍ट केस में हुई है। पीटीआई के उपाध्‍यक्ष फवाद चौधरी ने इस पर ट्वीट कर कहा कि हाईकोर्ट इस समय रेंजर्स के कब्‍जे में है और वकीलों को टॉर्चर किया जा रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके इमरान खान एक जमाने में दिग्गज क्रिकेटर हुआ करते थे। इमरान को मैदान में देखने के बाद दुनियाभर की युवतियों का दिल धड़काने था। ऐसे में इमरान और 70 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अदाकारा जीनत अमान का नाम भी अक्सर एक साथ जोड़ा जाता था। चलिए जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें।

भारत में जहां जीनत का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था, वहीं ये वो दौर भी था जब सरहद पार पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फिजां भी बदल रही थी। पाक टीम को इमरान खान के रूप नया कप्तान मिला। लंबे-चौड़े आकर्षक इमरान खान लड़कियों में खासे लोकप्रिय थे। या यूं कहें कि दीवानगी की हद तक लड़कियां उन पर मरती थीं।

पहली मुलाकात में हुआ था प्यार

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat aman (@zeenataman_fc)

भारत का दौरा करने के दौरान एक मुलाकात में इमरान और जीनत एक-दूसरे से रूबरू हुए। किसी को क्या पता था कि वह एक मुलाकात प्यार में बदल जाएंगा। सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तानी मीडिया में खुद इस रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चे थे। ये भी कहा जाता है कि जीनत और इमरान की कई मुलाकातें लंदन में हुईं।

इसे ज़रूर पढ़ें- Birthday Special: निजी जिंदगी में परेशान रही हैं ज़ीनत अमान, जानिए उनके जर्नलिस्ट से मॉडल और फिर एक्ट्रेस बनने की कहानी

इमरान की पत्नी ने खोले थे राज

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान एक किताब लिखी है। इस किताब में बिना जीनत का नाम लिए उनकी और इमरान की प्रेम कहानी के बारे में बताया गया है। किताब के मुताबिक, इमरान को जीनत का बोल्ड अंदाज पसंद था। वही दौर था जब इमरान ने कई भारतीय ब्रांड के साथ विज्ञापन करने का करार किया था। वो अक्सर ऐड शूटिंग के लिए भारत भी आते थे।

इसे ज़रूर पढ़ें-खून से लथपथ जीनत अमान के बाल पकड़कर पीटते रहे संजय खान, जानें वजह

मैच देखने पहुंचतीथी जीनत

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat aman (@zeenataman_fc)

कहा जाता है कि उस दौरे में पाकिस्तानी टीम जहां खेलने गई, उनमें से ज्यादातर जगहों पर जीनत भी पहुंचीं। उन्हें अक्सर इमरान के साथ देखा जाता था. भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को ये जोड़ा काफी अच्छा लगा था। उनके बारे में जो भी खबरें छपती थीं, लोग चाव से पढ़ते थे।

शादी के कारण खत्म हुई दोनों की कहानी

इमरान खान के पीठ में खिंचाव के कारण दूसरी पारी में वे अधिक गेंदबाजी नहीं कर पाए। इस बात को लेकर पाकिस्तान के रूढ़िवादी उर्दू अखबार उसकी गलती इमरान खान के नाइटक्लब में शरीक होने और भारतीय अभिनेत्रियों के साथ 'अनैतिक गतिविधियों' में लिप्त होने को मानने लगे। इमरान खान का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तानी उर्दू अखबारों ने इस हार का जिम्मेदार सीधे-सीधे इमरान खान और जीनत अमान के साथ उनकी दोस्ती को ठहराया गया।


इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। डाइट से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram Fan Page




यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।