पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। इमरान खान को पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में जीत हासिल हुई है लेकिन उनके पास बहुमत से थोड़े कम वोट हैं, इसलिए उन्हें सरकार बनाने के लिए दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करना होगा। दुनियाभर के लोग भले ही इस बात को लेकर हैरान हो रहे हों लेकिन इमरान खान को यह बात पहले से ही पता थी। दरअसल इसका संबंध उनकी तीसरी पत्नी बुशरा मानेका से है। बहरहाल पाकिस्तानी सेना के पसंदीदा कैंडिडेट इमरान खान के लिए प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी उनकी तीसरी पत्नी बुशरा मानेका ने पहले ही कर दी थी।
इस तरह हुई इमरान खान और बुशरा की शादी
माना जाता है कि इमरान खान एक समय में राजनीति से लेकर निजी जिंदगी तक सभी फैसलों के लिए बुशरा मानेका की सलाह लेते थे। इसी साल जनवरी में एक पाकिस्तानी चैनल ने एक खबर चलाई थी, जिसके मुताबिक बुशरा ने ही इमरान खान के लिए भविष्यवाणी की थी कि अगर वह तीसरी शादी करते हैं तो ही वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।
बुशरा की इस बात पर फिदा हो गए इमरान खान
एक इंटरव्यू में इमरान खान ने बुशरा के बारे में कहा था, 'बुशरा से मेरा आध्यात्मिक रिश्ता था। जब उनका डाइवोर्स हुआ, तब मैंने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। वह बहुत कंसरवेटिव फैमिली से हैं। उनके यहां पर्दा प्रथा है। बुशरा ने अपनी जिंदगी का ज्यादातर वक्त पर्दे में बिताया है। दो साल तक जब भी मैंने उनसे बात की, पर्दे के पीछे से ही बात की। लेकिन उनके स्तर की आध्यात्मिकता मैंने किसी और में नहीं देखी और उनकी इसी चीज ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया।'
बुशरा मानेका के साथ इमरान खान की जम गई जोड़ी
बुशरा मानेका एक आध्यात्मिक गुरू हैं, जिन्हें बुशरा बीबी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने लाहौर के एचिसन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। अपने पहले पति खवार फरीद मानेका से अलग हो चुकी बुशरा के 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 3 बेटियां शामिल हैं। बुशरा मनेका 'पिंकी' के नाम से भी जानी जाती हैं। पीटीआई के प्रमुख इमरान खान और बुशका मनेका पहली बार साल 2015 में लोधरन में हुए इलेक्शन के दौरान मिले थे। उस समय इमरान खान चुनाव प्रचार के दौरान बुशरा से मिले थे। उस वक्त बुशरा ने भविष्यवाणी की थी कि इमरान की पार्टी जीतेगी और उनकी भविष्यवाणी उस वक्त भी सच हो गई थी। इसके बाद से इमरान खान लगातार बुशरा मानेका से मिलने जाने लगे। बुशरा ने तब इमरान खान से कहा था कि अगर वे पाकिस्तान के पीएम बनना चाहते हैं है तो उनकी तीसरी शादी होनी जरूरी है। हालांकि, तब यह बात शायद ही किसी ने सोची थी कि इमरान बुशरा से ही तीसरा निकाह कर लेंगे।
पहली दो शादियां रहीं नाकाम
इमरान की पहली पत्नी थीं जेमिमा गोल्डस्मिथ, जो पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार थीं। इनसे इमरान के दो बेटे हैं। इमरान खान की यह शादी 9 साल तक चली। इसके बाद इमरान ने 42 वर्षीया रेहम खान से जनवरी, 2015 में शादी की और उसी साल अक्टूबर में दोनों ने तलाक ले लिया। टीवी पत्रकार रेहम के साथ इमरान खान की शादी 10 महीने में ही टूट गई।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों