herzindagi
twinkle khanna birthday and her tweet inside

ऐसे इंसिडेंट्स, जब ट्विंकल ने साबित किया कि वो अक्षय कुमार की पत्नी के अलावा भी कुछ हैं

ट्विंकल खन्ना ने कभी नहीं कहा कि वो इंडिया के पहले सुपस्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं या आज के बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पत्नी है। ट्विंकल खन्ना की खुद की पहचान है और उनके act समय-समय पर ये बात बताते रहे हैं।  
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-09, 11:00 IST

जब मैं छोटी थी तो 9XM चैनल पर गाने देखा करती थी। आपमें से भी कई लोगों ने उस चैनल पर गाने देखे होंगे। उसमें गाने के बीच में कार्टून आते थे जो मुझे काफी पसंद थे। I think वो कार्टू्न्स सबको पसंद आते होंगे। 

ट्विंकल खन्न भी मुझे शुरू से काफी पसंद रही हैं। उनकी फिल्म 'मेला' भले ही हिट फिल्म ना हो लेकिन वो मेरी फेवरेट फिल्म में से एक है। एक दिन 9XM चैनल पर मैंने दो कार्टून कैरेक्टर की बात सुनी थी। 

पहला कार्टून - 'ट्विंकल खन्ना लिटिल स्टार क्यों है?' 

दूसरा कार्टून - 'नहीं मालूम'

पहला कार्टून - 'क्योंकि ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार।' 

फिर इसके बाद ऐड आ जाता है। ये कार्टून्स तो मजाक कर के चले गए लेकिन मुझे काफी बुरा लगा था? क्यों? इसका कारण मुझे अब पता चला है। क्योंकि ट्विंकल खन्ना मेरे लिए शायद स्टार से भी ज्यादा कुछ थी। मैं इनके इंटरव्यूज़ देखते रहती थी। उनका बात करने का तरीका। उनके लॉजिक्स मुझे काफी पसंद आते थे। समय बीतता गया। ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों से दूरी बना ली और मेरा फिल्म देखना कम हो गया। 

लेकिन अब बड़ी हुई और सालों पहले जब आईआईएसमी में एक दिन 'मिसेस फनी बोन्स' नाम का कॉलम पढ़ा तो तारीफ किए बिना रहा नहीं गया। सबसे अच्छी बात थी कि ये ट्विंकल खन्ना का कॉलम था। मेरा ट्विंकल खन्ना के लिए प्यार फिर से जाग गया। धीरे-धीरे तो ट्विंकल खन्ना के लिए प्यार और गहरा होता गया। लेकिन अब उनसे प्यार करने के कारण वाजिब हैं और इन कारणों की वजह से आपमें से भी कई लोग ट्विंकल खन्ना को पसंद करती होंगी।

खुद की पहचान

twinkle khanna birthday and her tweet big

ट्विंकल खन्ना ने कभी नहीं कहा कि वो इंडिया के पहले सुपस्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं या आज के बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पत्नी है। ट्विंकल खन्ना की खुद की पहचान है। चाहे उनका कॉलम हो या किसी भी चीज पर टिप्पणी करना हो। अब तो उनका प्रोडक्शन हाउस फिल्म 'पैडमेन' लेकर आ रहा है जो काफी अच्छी फिल्म होने वाली है। उनकी कुछ और अच्छी बातों के बारे में जानते हैं जो उन्हें एक सुपरस्टार की बेटी या पत्नी से ज्यादा की अहमियत देती है। 

कॉलम मिसेस फनी बोन्स

मिसेस फनी बोन्स के नाम से ट्विंकल खन्ना ने कॉलम लिखना शुरू किया था। फिर इस पर एक किताब भी पब्लिश हो गई जो काफी अच्छी रही थी। इसकी Vogue मैगज़ीन ने भी काफी तारीफ की थी। आपको ऐसा नहीं लगेगा कि ये किसी फिल्मकार की पहली किताब है। 

mrs funnt bones inside

किताब का एक हिस्सा-

’मुझे खाना पकाना नहीं आता है। पर मेरा उसूल यह है कि मैं अपने ससुरालियों को कभी अपनी कमी जाहिर नहीं होने दूंगी। इसलिए मैंने नेचर्स बास्केट को कॉल कर उनसे ऐसे सीख-कबाब और समोसे मंगवा लिए हैं, जिन्हें पकाने के लिए खौलते तेल में सिर्फ तीन मिनट के लिए डालना पड़ता है। इससे समय भी बचता है और हर मिनट जो बचता है, उसका इस्तेमाल किसी जरुरी काम में हो सकता है। मसलन इस सप्ताह 14वीं बार वजन करनेवाली मशीन पर अपना वजन करना।’

राम रहीम पर ट्वीट

राम रहीम का अगस्त में जब मामला उठा था तो किसी भी बॉलीवुड स्टार ने आगे आकर कुछ कहा नहीं था। लेकिन ट्विंकल खन्ना ने सबसे पहले ट्वीट किया। ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर अपने रेगुलर ब्लॉग का लिंक शेयर किया जिसमें उन्होंने राम रहीम पर कमेंट करते हुए लिखा-'यही इन लोगों का काम है और मुझे इससे किसी तरह की परेशानी नहीं है। लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा खटकती है वह यह है कि हमने किस तरह अपने दिमाग भी इन बाबाओं को समर्पित कर दिए हैं'। इसके अलावा ट्विंकल ने 2 ट्वीट और किए हैं। जिसमें उन्होंने लिखा- 'यह हमारी गलती है कि ऐसे बाबा हमारे बीच पाए जाते हैं। हम ऐसे लोगों में सूर्य का प्रकाश ढूंढते हैं लेकिन यह लोग हमें भ्रमित करते हैं।'  

मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार पर ट्विंकल खन्ना 

इसी तरह जब अक्षय कुमार ने मल्लिका दुआ को कहा था कि आप बेल बजाओ. मैं आपको बजाता हूं तो बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई थी। इस पर भी ट्विंकल खन्ना ने अपना एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर करते हुए काफी अच्छे तरीके से सारी चीजें क्लियर की थीं। इस पोस्ट में ना उन्होंने अक्षय कुमार का साथ दिया था और ना ही विनोद दुआ को कुछ बुरा कहा था। इसे कहते हैं बात करने का तरीका। 

ट्विंकल लिखती हैं, "द लाफ्टर चैलेंज शो में एक घंटी है, जिसे जजेस कंटेस्टेंट की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए बजाते हैं। ऐसे में जब मिस दुआ घंटी बजाने हैं,  तब मिस्टर कुमार ने कहा- 'मल्लिका जी आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।' यह एक कंवर्सेशनल लाइन है जो पुरुष और महिला दोनों उपयोग करते हैं।" ट्विंकल ने एक्ज़ाम्पल देकर लिखा है कि, "मैं तुम्हारी बजा दूंगा या मेरी बज गई। ऐसे वाक्य लगातार इस्तेमाल होते हैं। रेड एफएम की टैगलाइन 'बजाते रहो' है।"

 

 

Thrilled to be a part of this prestigious project. #rbalki @akshaykumar @mrsfunnybones @radhikaofficial #padman

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) onJan 10, 2017 at 3:49am PST

तो ये है मेरी और आपकी ट्विंकल खन्ना। हाल ही में इनका प्रोडक्शन हाउस फिल्म 'पैडमेन' लेकर आ रहा है जो सैनिटरी नैपकीन पर आधारित है। ये भी अपने आप में काफी स्ट्रॉन्ग फिल्म है जिसको बनाने की हिम्मत कोई-कोई प्रोड्यूज़र और डायरेक्टर ले पाते हैं। ये हिम्मत केवल ट्विंकल खन्ना में है।   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।